Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिकी अधिकारियों का दावा- डोकलाम में चीन ने फिर शुरू किया काम, भारत ने नहीं किया विरोध

अमेरिकी अधिकारियों का दावा- डोकलाम में चीन ने फिर शुरू किया काम, भारत ने नहीं किया विरोध

अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के डोकलाम विवाद पर दावे से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि चीन ने डोकलाम क्षेत्र में एक बार फिर चुपचाप अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं और न ही भूटान और न ही भारत ने उसे ऐसा करने से रोका. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले पर गुरुवार को एक ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधा.

Advertisement
US Official says China Quietly Resumed Activities In Doklam, India Has not Tried To Dissuade It
  • August 2, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः डोकलाम विवाद पर अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के दावे से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. अधिकारियों का दावा है कि चीन ने डोकलाम क्षेत्र में एक बार फिर चुपचाप अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. न ही भूटान और न ही भारत ने इस पर आपत्ति जताई और उसे ऐसा करने से रोका. अमेरिकी अधिकारी ने बीजिंग द्वारा विवादित दक्षिण चीन सागर स्थित हिमालयी क्षेत्र में अपने चालाकी भरे पैंतरों से उसे प्रभावित करने की तुलना करते हुए ऐसा कहा था. दरअसल चीन दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता का दावा करता है. वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस, ब्रुनेई और ताइवान भी इसको लेकर दावा करते आए हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रमुख उप-सहायक एलीस वेल्स ने संसदीय सुनवाई के दौरान यह बात कही थी. उन्होंने संसद में कहा कि उनका मानना है कि भारत मजबूती से अपनी उत्तरी सीमा का बचाव करता आया है लेकिन एक बार फिर चीन की डोकलाम क्षेत्र में गतिविधियां भारत के लिए जरूर चिंता का विषय है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये हैरान करने वाला है कि सुषमा स्वराज जैसी महिला ने चीनी ताकत के सामने घुटने टेक दिए हैं. इस तरह चीन के सामने सरकार का घुटने टेकना बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ विश्वासघात है.’ बताते चलें कि राहुल ने इस मुद्दे को उस समय छेड़ा है जब संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार को सुषमा स्वराज इस मामले में सफाई पेश कर चुकी हैं. विदेश मंत्री ने कहा था कि जिस विवाद का जिक्र किया जा रहा है वह मुख्य रूप से भूटान और चीन के बीच है, इसमें भारत का कोई रोल नहीं है.

चालबाज चीन ने दक्षिणी डोकलाम तक पहुंचने के लिए बना ली नई सड़क

सुषमा स्वराज ने कहा कि डोकलाम मामले पर भारत और चीन के बीच का विवाद कूटनीतिक परिपक्‍वता के साथ पिछले साल 28 अगस्‍त को सुलझा लिया गया था. गौरतलब है कि पिछले साल सिक्किम सीमा सेक्टर के पास डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने रही थीं. इस मामले ने तब तूल पकड़ा था जब डोकलाम क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सेना ने रोक दिया था. दोनों सरकारों के हस्तक्षेप के बाद 73 दिनों बाद सेनाएं अपनी जगह से हटी थीं.

डोकलाम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- अब गले मिलेंगे या सरेआम रोएंगे

Tags

Advertisement