US: स्टेट डिनर की टेबल पर जो बाइडेन ने कही ऐसी बात कि हंस पड़े PM Modi

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 जून) को अमेरिकी संसद पहुंचे और साथ ही उन्होंने सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई बड़ी बातें भी कहीं। पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी संसद के […]

Advertisement
US: स्टेट डिनर की टेबल पर जो बाइडेन ने कही ऐसी बात कि हंस पड़े PM Modi

Noreen Ahmed

  • June 23, 2023 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 जून) को अमेरिकी संसद पहुंचे और साथ ही उन्होंने सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई बड़ी बातें भी कहीं।

पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के राजकीय डिनर में शामिल होने के लिए कई अतिथि व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हल्का-फुल्का मजाक भी करते दिखाई दिए। जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बिना एल्कोहल के टोस्ट करने को लेकर पीएम मोदी से मजाक किया।

बाइडेन ने कही ये बात कि हंस पड़े पीएम मोदी

दरअसल इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दादा की एक सलाह का जिक्र कर कहा कि मेरे दादा कहते थे कि अगर आपके गिलास में शराब नहीं है, तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि आप सभी लोगों को लग रहा है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये अच्छी खबर है कि हम दोनों ही शराब नहीं पीते हैं. जो बाइडेन की बात सुनते ही वहां पर मौजूद पीएम मोदी सहित सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खुलकर हंसने लगे।

डिनर में शामिल होने के लिए कई अतिथि पहुंचे

वहीं व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा जिल और मैंने आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बेहद अच्छा समय बिताया है। साथ ही कहा कि आज रात हम भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती के महान बंधन का जश्न मनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के राजकीय डिनर में शामिल होने के लिए कई अतिथि व्हाइट हाउस पहुंचे हैं।

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी

Advertisement