US-Canada Border: नई दिल्ली, US-Canada Border: अमेरिका (US) से सटे कनाडा (Canada) की सीमा से एक बेहद ही मार्मिक घटना सामने आई है. यहां एक ही भारतीय परिवार (Indian Family) के चार सदस्यों की सर्द मौसम के चलते दर्दनाक मौत हो गई. सबसे दुखद बात तो ये है कि इन मरने वाले लोगों में एक […]
नई दिल्ली, US-Canada Border: अमेरिका (US) से सटे कनाडा (Canada) की सीमा से एक बेहद ही मार्मिक घटना सामने आई है. यहां एक ही भारतीय परिवार (Indian Family) के चार सदस्यों की सर्द मौसम के चलते दर्दनाक मौत हो गई. सबसे दुखद बात तो ये है कि इन मरने वाले लोगों में एक नवजात शिशु भी शामिल है.
This is a grave tragedy. An Indian consular team is travelling today from @IndiainToronto to Manitoba to coordinate and help. We will work with Canadian authorities to investigate these disturbing events. @HCI_Ottawa https://t.co/qGM2ZTlPsx
— Ajay Bisaria (@Ajaybis) January 21, 2022
मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के मुताबिक गुरुवार को एमर्सन (Emerson) के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा (US-Canada border) पर भारतीयों के चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नवजात शिशु के थे. खबरों की मानें तो अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मृतक परिवार भारत (India) से आया था और कनाडा से अमेरिका (Canada US Border Indian Family) की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की मानें तो इसे मानव तस्करी का संभावित मामला बताया जा रहा है.
Shocked by the report that 4 Indian nationals, including an infant have lost their lives at the Canada-US border. Have asked our Ambassadors in the US and Canada to urgently respond to the situation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2022
इस मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने भारतीय परिवार के सदस्यों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु समेत 4 भारतीय नागरिकों की मौत की खबर सुनकर बेहद आहत और स्तब्ध हूँ. मैंने अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से मौजूदा हालात पर तत्काल जवाब देने के लिए कहा है.”
खबर के मुताबिक बुधवार को मैनटोबा आरसीएमपी को अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा रक्षा विभाग से जानकारी मिली थी कि एमर्सन के नजदीक लोगों का एक समूह सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुआ है, जिसमें से एक वयस्क के हाथ में बच्चे से संबंधित सामान है, लेकिन समूह में नवजात शिशु होने की कोई जानकारी नहीं मिली थी. इसके तुरंत बाद ही सीमा के दोनों ओर सर्च अभियान शुरू किया गया और दोपहर को वयस्क पुरुष, महिला और नवजात शिशु का शव मिला जबकि किशोर का शव कुछ देर बाद बरामद हुआ. डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिनिसोटा के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने गुरुवार बताया कि इस मामले में मानव तस्करी के आरोप में फ्लोरिडा के 47 वर्षीय व्यक्ति स्टीव शैंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.