Urfi Javed: काँच के बाद अब बोरे में नजर आई उर्फी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद आए दिन कुछ न कुछ अलग करती रहती है. अपनी बेबाक ड्रेसिंग सेंस के चलते वे हमेशा ख़बरों और लाइमलाइट में बनी रहती है. इस बीच एक बार फिर उर्फी ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर सबको झटका लगा है. उर्फी ने बोरे से बनाई […]

Urfi Javed
inkhbar News
  • June 4, 2022 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद आए दिन कुछ न कुछ अलग करती रहती है. अपनी बेबाक ड्रेसिंग सेंस के चलते वे हमेशा ख़बरों और लाइमलाइट में बनी रहती है. इस बीच एक बार फिर उर्फी ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर सबको झटका लगा है.

उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस

अभी तक उर्फी ने कई तरह की ड्रेस पहनी है, लेकिन इस बार जो उन्होंने किया है, उसे देखकर सब हैरान है. इस बार उन्होंने फैशन की सारी हदे पार करते हुए एक बोरे की ड्रेस बनाई है. जी हाँ वहीं बोरा जिसमें अकसर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरी जाती है. उर्फी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लोग तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे है.

पीरियड्स पर दिया बयान

इस ड्रेस को पहनने से पहले उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान उन्हें पीरियड्स हो रहे थे. इस बात की जानकरी उन्होंने खुद दी. जब उर्फी से पैपराजी ने इस पर कहा कि इसे अछूत माना जाता है, तो वो कहती हैं कि अछूत कैसे. क्या आप 10वीं सदी में रहते हो. उर्फी कहती है कि ऐसी बातें आपके यहां होती होंगी, लेकिन मेरे यहां ये सब नहीं सिखाया गया.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस