उत्तर प्रदेश. UPTET Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET 2019) एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET 2019) का एडमिट कार्ड आज जारी किया जा सकता है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर यूपीटीईटी 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET 2019) के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में यूपीटीईटी 2019 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET 2019) का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. 22 दिसंबर 2019 को परीक्षा समाप्त होन के बाद परीक्षा की आंसर की 26 दिसंबर 2019 तक जारी की जाएगा. आसंर की खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 3 से 5 दिनों का समय दिया जाएगा. अगर आसंर पर कोई आपत्ति सही साबित होती है तो फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर की के आधार पर ही यूपीटीईटी 2019 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. फाइनल आंसर की जनवरी के दूसरे हफ्ते जारी होने की उम्मीद है.
यूपीटीईटी परीक्षा 2019 का रिजल्ट 21 जनवरी 2020 को घोषित कर दिया जाएगा. इस वर्ष यूपीटीईटी परीक्षा 2019 की प्रक्रिया तय समय से 1 महीने पीछे चल रही है. पिछले वर्ष 5 दिसंबर को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को किया गया था. इस वर्ष यूपीटीईटी 2019 के लिए करीब 10.9 लाख आवेदकों ने अप्लाई किया है. करीब 32,587 आवेदकों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं.
UPTET Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPTET Admit Card 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
UPTET Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…