UPTET 2019 Exam Dates: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 की नई तारीख जारी कर सकता है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूपीटीईटी 2019 एग्जाम डेट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए आवेदन किया है.
UPTET 2019 Exam Dates: दिसंबर 2019 में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 के रद्द होने के बाद नई एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल खबर यह है कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2019 की नई तारीख जारी कर सकता है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूपीटीईटी 2019 एग्जाम डेट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यूपीटीईटी 2019 के संबंघ में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिेकेशन में एग्जाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है,
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी तक यूपीटीईटी 2019 एग्जाम की नई डेट नहीं जारी की गई है. दरअसल कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा था कि यूपीटीईटी 2019 एग्जाम का आयोजन 18 जनवरी 2020 और 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा. यह खबर पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है. मालूम हो कि करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवारों को सलाह है कि ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. वेबसाइट पर इस संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
UPTET 2019 Exam Admit Card ऐसे करें डाउनलोड-
यूपीटीईटी 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPTET 2019 Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
UPTET 2019 Exam Admit Card लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जूनियर और उच्चकर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए यूपीटीईटी पास करना जरूरी होता है. यूपीटीईटी एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए 60 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी होता है. यूपीटीईटी सर्टिफिकेट 7 वर्षों के लिए वैध होता है. अगर कोई उम्मीदवार अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता है तो वह दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकता है.
7th Pay Commission: 7th पे के तहत मोदी सरकार पेंशन धारकों को देगी बड़ा तोहफा, करना होगा यह काम