UPTET 2018: खुशखबरी, यूपीटीईटी 2018 आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर

UPTET 2018 Last Date Extend: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के लिए आवेदन करने वाले ऐसे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो अभी तक यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं. यूपीटेट 2018 के आवेदन की अंतिम तारीख को 3 दिन बढ़ा दिया गया है. अब उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे

Advertisement
UPTET 2018: खुशखबरी, यूपीटीईटी 2018 आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ.  UPTET 2018 Last Date Extend: उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यूपीटीईटी 2018 के आवेदन में समस्याओं को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 3 दिन बढ़ाने का फैसला किया है. औपचारिक ऐलान के अनुसार यूपीटीईटी 2018 की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अंतिम तारीख को 03 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया है.

बता दें कि आज 04 अक्टूबर को यूपीटीईटी 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन है. लेकिन सुबह से सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं. जिसको देखते हुए शासन ने यूपीटेट 2018 के आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. लेकिन इस अवधि को कितना बढ़ाया जाएगा, ये औपचारिक ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा.

यूपीटीईटी 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरूआत से ही तकनीकी समस्याओं में घिरी रही है. 18 सितंबर को यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के 2 दिन बाद से ही आधिकारिक वेबसाइट पर लोड के कारण वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके कारण यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन 02 अक्टूबर को शासन के सख्त आदेश के बाद इंजीनियरों ने किसी तरह से वेबसाइट को शुरू किया था. वेबसाइट शुरू होने के 12 घंटे में ही लाखों उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

UPTET 2018: यूपीटेट 2018 के लिए नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन, सर्वर डाउन, आवेदकों की बढ़ी मुश्किलें

https://www.youtube.com/watch?v=LgY1M26Uim8&t=141s

https://www.youtube.com/watch?v=Vp0MWYC4Y4U&t=3s

https://www.youtube.com/watch?v=m1QL94vsZTw&t=5s

Tags

Advertisement