UPTET 2018: यूपीटेट 2018 के लिए नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन, सर्वर डाउन, आवेदकों की बढ़ी मुश्किलें

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) के लिए रजिस्ट्रेशन आज समाप्त हो रहा है. लेकिन इस बीच सर्वर डाउन होने के कारण यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि यूपीटीईटी 2018 रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
UPTET 2018: यूपीटेट 2018 के लिए नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन, सर्वर डाउन, आवेदकों की बढ़ी मुश्किलें

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 यानि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 4 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. हालांकि यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद होने से पहले ही सर्वर डाउन हो गया है, जिसके कारण आवेदकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. आवेदन यूपीटेट 2018 की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं.

जो आवेदक यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन करने परे हैं उन्हें वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर संदेश दिख रहा है कि ये सेवा अनुपलब्ध है. हालांकि अभी अंतिम समय खत्म होने में अभी 5 घंटे का समय बाकी है. बता दें कि यूपी में सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटेट 2018 पास करना आवश्यक हैं.

यूपीटेट 2018 की पहला पेपर प्राथमिक स्तर के लिए होगा और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए होगा. परीक्षा 4 नवंबर को दो पारियों में सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. यूपीटेट 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

यूपीटीईटी 2018: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत: 18 सितंबर, 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर, 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 5 अक्टूबर, 2018
आवेदन पत्र मुद्रित करने की अंतिम तिथि: 6 अक्टूबर, 2018
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें: 19 अक्टूबर
यूपीटीईटी परीक्षा: 4 नवंबर
यूपीटीईटी उत्तर कुंजी: 5 नवंबर

UPTET 2018 Registration: कैसे करें यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन

1- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- ‘उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 के लिए आनुपात आवेदन प्रणाली परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें.
4- आवेदन पत्र भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें

UPTET 2018 Registration: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, 6 बजे तक करें आवेदन @upbasiceduboard.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=LgY1M26Uim8&t=141s

https://www.youtube.com/watch?v=I433S-KejiU&t=14s

Tags

Advertisement