UPTET 2018: अब 9 अक्टूबर तक टीईटी 2018 के लिए फीस जमा कर सकेंगे उम्मीदवार, अंतिम तारीख बढ़ी

UPTET 2018 fees submission last date extended: टीईटी 2018 के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख को 8 अक्टूबर से बढ़ाकर 9 अक्टूबर कर दी गई है. दरअसल 8 अक्टूबर तक सभी उम्मीदवार फीस जमा नहीं करा पाए थे. जिस वजह से प्रशासन ने लोगों की परेशानी को देखते हुए अंतिम तारीख में बदलाव किया.

Advertisement
UPTET 2018: अब 9 अक्टूबर तक टीईटी 2018 के लिए फीस जमा कर सकेंगे उम्मीदवार, अंतिम तारीख बढ़ी

Aanchal Pandey

  • October 8, 2018 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीईटी 2018 के लिए आखिरी दिन फीस जमा ना कराने वालों की परेशानियों के बारे में सोचते हुए इसका समय एक दिन के और बढ़ा दिया गया. ऐसे में अब उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी नए सर्वर के नए यूआरएल http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx के जरिए 9 अक्टूबर यानी मंगलवार तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे. बता दें कि फीस जमा करनी की आखिरी तारीख सोमवार 8 अक्टूबर थी.

गौरतलब है कि TET 2018 के लिए करीब 21 लाख लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. शनिवार शाम को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी थी कि उम्मीदवार नए यूआरएल पर फीस जमा कर सकते हैं. लेकिन कई जगह उम्मीदवार शुल्क अदा नहीं कर पाए. जिसके चलते कुछ गुस्साए उम्मीदवारों ने इलाहाबाद में स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था.

बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी टीईटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहल ऑनलाइन आवेदन की तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. लेकिन वेबसाइट में आई टेक्निकल परेशानी के चलते काफी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे में सभी को ध्यान में रखते हुए इसके आवेदन की तारीख को 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई. आभार्थियों को पहले उम्मीद थी कि प्रशासन उन्हें आवेदन के लिए कम से कम एक हफ्ता तो देगा लेकिन सभी को सिर्फ 3 दिन ही समय मिल पाया.

UKPSC Civil Judge Recruitment Exam 2018: उत्तराखंड सिविल जज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु @ukpsc.gov.in, जल्द करें आवेदन

Indian Railway Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में नौकरी के शानदार मौके, आरआरबी इन कैटेगरियों में कर रही है भर्ती

https://www.youtube.com/watch?v=WR9SZ53O5KM&t=109s

https://www.youtube.com/watch?v=Vp0MWYC4Y4U

Tags

Advertisement