Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPTET 2018 Fee last date: आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 09 अक्टूबर, प्रिंट आउट की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर

UPTET 2018 Fee last date: आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 09 अक्टूबर, प्रिंट आउट की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर

UPTET 2018 Fee last date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट upbeb.org पर बंद हो चुकी है. यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने का 08 अक्टूबर को अंतिम दिन था, लेकिन सर्वर के काम नहीं करने और अभ्यर्थियों के भारी विरोध के कारण अंतिम तारीख को आज, 09 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यूपीटीईटी 2018 के लिए प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द ही upbeb.org पर शुल्क का भुगतान करें. आज के दिन यूपीटीईटी 2018 आवेदन शुल्क जमा करने और अन्य विवरण यहां देखें.

Advertisement
UPTET 2018 Fee last date
  • October 9, 2018 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPTET 2018 Fee last date: यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर, 2018 को थी. लेकिन हजारों उम्मीदवार अभी तक अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं करा सके हैं. जिसको देखते हुए शासन ने सोमवार को आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख को एक और दिन के लिए बढ़ा दिया है. अब जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है वो आज शाम 6 बजे तक आवेदन फीस जमा करा सकते हैं. सर्वर बंद होने के कारण नीचे दिए गए दो सर्वरों पर फीस जमा की जा सकती है.

जो उम्मीदवार यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अभी तक फीस जमा नहीं कर सके हैं वो इन सर्वरों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx और 164.100.181.110/hdf/payFee.aspxwebsite पर जाकर आसानी से अपनी फीस जमा करें.

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड, यूपीबीईबी द्वारा राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीटीईटी 2018 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यूपीटीईटी 2018 केवल पात्रता परीक्षा है. राज्य में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा को पास करना आवश्यक है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

यूपीटीईटी 2018 आवेदन के लिए आवेदन शुल्क भुगतान कैसे करें?

1- उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbeb.org पर लॉग इन करें
2- वैकल्पिक सर्वरों http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx और 164.100.181.110/hdf/payFee.aspxwebsite पर जाएं.
3- अपने आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
4- आवेदन शुल्क भुगतान विकल्प पर क्लिक करें
5- ‘भुगतान करें’ विकल्प पर क्लिक करें
6- भुगतान के तरीके पर क्लिक करें
7- भुगतान शुल्क रसीद की प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

UPTET 2018: अब 9 अक्टूबर तक टीईटी 2018 के लिए फीस जमा कर सकेंगे उम्मीदवार, अंतिम तारीख बढ़ी

https://www.youtube.com/watch?v=WR9SZ53O5KM

https://www.youtube.com/watch?v=LgY1M26Uim8&t=295s

https://www.youtube.com/watch?v=Vp0MWYC4Y4U

Tags

Advertisement