Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 के लिए 4 दिन में 155000 रजिस्ट्रेशन, 5वें दिन 50 हजार उम्मीदवारों ने किए आवेदन

UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 के लिए 4 दिन में 155000 रजिस्ट्रेशन, 5वें दिन 50 हजार उम्मीदवारों ने किए आवेदन

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रोजाना हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. शासन के द्वारा आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म करने और वोटर कार्ड को जोड़ने से आवेदनों की संख्या में तेजी आई है. माना जा रहा है कि इस साल 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPTET 2018
  • September 22, 2018 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) के लिए रोजाना धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. पिछले 5 दिन में यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन करने वाले की संख्या 155000 तक पहुंच गई है. यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन शुरु होने के 5वें दिन 50 हजार रजिस्ट्रेशन किए गए. जिस तरह से रोजाना यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन हो रहे हैं उसे देखकर लगता है कि इस साल यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदनों की संख्या 5 लाख के पार चली जाएगी.

वहीं दूसरी ओर यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के प्रस्ताव पर पहचानपत्र में भी विकल्प बढ़ा दिए हैं, इससे जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं वो अब वोटर कार्ड के साथ भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड के द्वारा जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार की ओर से कहा गया है कि टीईटी 2018 की आवेदन प्रक्रिया में मतदाता पहचानपत्र को भी शामिल कर लिया गया है. बोर्ड के इस फैसले से पहचान पत्रों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. बता दें कि यूपीटेट 2018 के लिए पंजीकरण व आवेदन प्रक्रिया चार अक्टूबर तक चलेगी. वहीं इस साल टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड को शामिल किया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि आवेदन करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. बता दें कि अगली शिक्षक भर्ती की करीब 97 हजार पदों की लिखित परीक्षा दिसंबर माह में प्रस्तावित है.

CBSE CTET Syllabus 2018: यहां देखें सीटीईटी 2018 का डिटेल सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड

UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 आवेदन में आधार नंबर की अनिवार्यता खत्म, वोटर कार्ड भी मान्य

https://youtu.be/LgY1M26Uim8?list=PLMV50oGSD-ICWUMNeC5KGZbgKkWUhHInk

https://youtu.be/7kH0YXfUokE?list=PLMV50oGSD-ICWUMNeC5KGZbgKkWUhHInk

Tags

Advertisement