UPSEE 2020: UPSEE फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने UPSEE 2020 फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने UPSEE 2020 के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर सीट आवंटन का रिजल्ट देख सकते हैं. UPSEE 2020 काउंसलिंग के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में काउंसलिंग के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट 15 अक्टूबर 2020 को जारी किया था. अलॉटमेंट के पहले दौर में चयनित उम्मीदवारों को अपनी सीट फ्रीज करनी होगी और 29 अक्टूबर तक अपेक्षित रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा. दूसरे दौर के सभी नए आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी. मालूम हो कि UPSEE काउंसलिंग 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2020 के बीच निर्धारित किया गया था. उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 पूरे यूपी में 755 इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
UPSEE 2020 फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएसईई फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPSEE 2020 लिंक पर क्लिक करें.
UPSEE 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए 21 देशों के कुल 56 कलाकारों को नामित किया…
जय शाह की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जय शाह की पत्नी…
शादी तय होने से खफा प्रेमी ने जान से मारने की नीयत से उस पर…
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…
बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…
संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…