Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSEE 2018: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के पहले आवंटन का रिजल्ट घोषित @ upsee.nic.in

UPSEE 2018: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के पहले आवंटन का रिजल्ट घोषित @ upsee.nic.in

UPSEE 2018: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा की पहली आवंटन लिस्ट जारी कर दी गई है. यूपीएसईई 2018 परीक्षा में करीब 1.7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से 1.5 लाख पास हुए थे. इन स्टूडेंट्स में से 597 कॉलेजों की 13 पाठ्यक्रमों की 1.4 लाख सीटें भरी जाएंगी.

Advertisement
UPSEE 2018
  • July 3, 2018 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. UPSEE 2018: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) 2018 के पहले दौर के लिए आवंटन परिणाम आज जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर देख सकते हैं. यूपीएसईई 2018 परीक्षा में करीब 1.7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनमें से 1.5 लाख पास हुए थे. इन स्टूडेंट्स से यूपी के 597 कॉलेजों में 13 पाठ्यक्रमों की 1.4 लाख सीटें भरी जाएंगी.

प्रत्येक कॉलेज और पाठ्यक्रम के लिए उद्घाटन और समापन रैंक आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर उपलब्ध है. विश्वविद्यालय के तहत उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग संस्थानों और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. सीट छात्रों को 5 जुलाई 2018 तक अपनी सीटों की पुष्टि करने में समय मिलेगा.

इस साल UPSEE 2018 बी.टेक, बीएआरएच, बी.डेस, बी. फार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को आयोजित की गई थी. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा 5 मई और 6 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में करीब 1.7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

UPSEE 2018 आवंटन परिणाम: कैसे जांचें?
1- यूपीएसई 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं.
2- मुखपृष्ठ पर allotment result लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण सही ढंग से दर्ज करें.
4- सबमिट करें और अपनी आवंटन स्थिति देखें.

RPVT 2018 result: राजस्थान प्री पशु चिकित्सा परीक्षा का परिणाम घोषित @ rajuvas.org

CTET September 2018: सीटेट 2018 के रजिस्ट्रेशन, योग्यता और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें @ ctet.nic.in

https://youtu.be/_1KOPdGn4VE

Tags

Advertisement