Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में इन पदों पर भारी वैकंसी, देखें नोटिफिकेशन और जल्द भरें फॉर्म @upsc.gov.in

UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में इन पदों पर भारी वैकंसी, देखें नोटिफिकेशन और जल्द भरें फॉर्म @upsc.gov.in

UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अगल-अलग मंत्रालयों में कंबाइंड जियो साइंटिस्ट, जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिसिस्ट और केमिस्ट समेत कई अहम पदों पर वैकेंसी यानी भर्तियां निकाली हैं. बाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख लें और उसके अनुसार जल्द से जल्द फॉर्म भर लें.

Advertisement
UPSC CMS Exam 2019 Notification, 7th Pay Commission
  • April 9, 2019 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने हाल ही में कुछ अहम पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने ये वैकेंसी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट पोस्ट के लिए जारी की है. साथ ही Combined Geo-Scientist and Geologist Examination 2019 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी जितनी जल्दी हो सके, अप्लाई कर दें, ताकि अंतिम समय होने वाली भीड़ और सर्वर डाउन होने की समस्याएं न झेलें.

यूपीएससी (UPSC) की कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है. अभ्यर्थी 16 अप्रैल को शाम 6 बजे तक यूपीएससी का एग्जामिनेशन फॉर्म डाल सकते हैं. इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्दी करें. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख लें.

https://www.youtube.com/watch?v=OVqXdjJBVIs

मालूम हो कि यूपीएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट पदों के लिए 106 वैकेंसी है. यूपीएससी ने ये भर्तियां मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स के अंतर्गत आने वाले जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के लिए जारी की हैं. इसमें जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए में 50 वैकेंसी, जियोफिजिसिस्ट ग्रुप ए में 14 वैकेंसी और केमिस्ट ग्रुप ए में 15 वैकेंसी है.

मिनिस्ट्री ऑफ वॉटर रिसोर्सेज यानी जल संसाधन मंत्रालय के सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड में जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट (साइंटिस्ट बी) ग्रुप ए में 27 वैकेंसी है.
फॉर्म विदड्रॉ करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2019
परीक्षा की तारीख: 28 जून 2019

जानें उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता (Know Age Limit and Educational Qualification)
जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिसिस्ट और केमिस्ट (ग्रुप ए) पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट (साइंटिस्ट बी) ग्रुप ए पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. एक्स सर्विसमैन को 5 साल अतिरिक्त दिए जाएंगे. साथ ही इतनी ही उम्र सीमा में छूट एससी-एसटी कैंडिडेट्स को भी मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का किसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से जियोलॉजिकल साइंस, जियोलॉजी, अप्लाइड जियोलॉजी, जियो एक्सप्लोरेशन, मिनरल एक्सप्लोरेशन, इंजीनियरिंग जियोलॉजी, मरीन जियोलॉजी, अर्थ साइंस, रिसोर्स मैनेजमेंट, ओसियनोग्राफी एंड कोस्टल एरिया स्टडीज या पेट्रोलियम जियो साइंस या पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशनव या जियो केमिस्ट्री या जियोग्राफिकल टेक्नॉलजी मे पोस्ट ग्रैजुएट (पीजी) जरूरी है.

RRB ALP Aptitude Test Admit Card 2019: आरआरबी एएलपी एप्टीट्यूट टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 आज हो सकता है जारी @rrbcdg.gov.in

SBI PO Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के 2000 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख @sbi.co.in

Tags

Advertisement