Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSC NDA Final Result 2019: यूपीएससी एनडीए एनए (I) फाइनल रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर करें चेक

UPSC NDA Final Result 2019: यूपीएससी एनडीए एनए (I) फाइनल रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर करें चेक

UPSC NDA Final Result 2019, UPSC NDA I Parinam Jari: यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस अकेडमी, एनडी एनए (I) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार NDA NA (I) इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं. यूपीएससी की ओर से एनडीए एनए में कुल 447 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.

Advertisement
UPSC NDA Final Result 2019
  • November 5, 2019 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UPSC NDA Final Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, UPSC ने यूपीएससी एनडीए (I) रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. जो भी उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए एनए (I) की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. यूपीएससी एनडीए एन (I) परीक्षा में कुल 447 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, UPSC की ओर से यूपीएससी एनडी एनए (I) रिजल्ट लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा को शामिल नहीं किया गया है. इसके साथ ही करीब 15 दिन बाद यूपीएससी की ओर से यूपीएससी एनडीए एनए (I) मार्क्स को भी जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर यूपीएससी एनडीए एनए (I) फाइनल रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

How to Check UPSC NDA NA (I) Result: यूपीएससी एनडीए एनए (I) रिजल्ट कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • यूपीएससी होमपेज पर ही Result सेक्शन के अंदर NDA/NA I Final Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद UPDC NDA NA रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
  • UPSC NDA NA Result 2019 पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं.
  • उम्मीदवार पीडीएफ रिजल्ट में अपने नाम को खोजें.

ये भी पढ़ें: IGNOU Exam Form 2019: 5 नवंबर को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी टीईई एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, अप्लाई ignou.ac.in

बता दें कि यूपीएससी की ओर से यूपीएससी एनडीए एनए (I) लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को देशभर में किया गया था. परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसके बाद लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए थे, उन्हें एसएसबी के लिए बुलाया गया था.

SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस टियर-1 एग्जाम रिजल्ट आज 5 नवंबर को होगा जारी @ ssc.nic.in 

North Western Railway Recruitment 2019: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने कल्चरल कोटा पदों पर मांगे आवेदन, अप्लाई nwr.indianrailways.gov.in 

RRB NTPC 2019 Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम डेट इस दिन होगी जारी, जानें चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement