UPSC IAS Prelims 2019 Tips: भारतीय लोक सेवा एग्जाम 2019 प्री की परीक्षाएं 2 जून को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएंगी. यूपीएससी प्री एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों के मन कई तरह के प्रश्न होते हैं जिनको एग्जाम से पहले दूर करना जरूरी होता है. अगर सिलेबस और प्रश्न से संबंधित इन भ्रांतियों को नहीं दूर किया गया तो अभ्यर्थियों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. इन्हीं भ्रांतियों से संबंधित हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से अभ्यर्थी 2019 लोक सेवा आयोग की सिविल प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UPSC IAS Prelims 2019 Tips: भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विसेज (CS) प्री परीक्षा का आयोजन 2 जून 2019 को देश भर के विभिन्न सेंटरो पर आयोजित की जाएगी. भारतीय लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सर्विसेज के लिए परीक्षाएं हर वर्ष आयोजित की जाती हैं. इस परीक्षा के जरिए आईएएस (IAS), आईएफएस(IFS), आईपीएस (IAS) सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाती हैं. भारतीय लोक सेवा आयोग की तरफ से इन पदों पर चयन के लिए तीन चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. पहला चरण प्री, दूसरा चरण मेंस और तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है.
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों के मन में कई तरह के प्रश्न होते हैं कि कैसे तैयारी करें कि यूपीएससी की परीक्षा में चयन हो जाएं. यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से अभ्यर्थी यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर सकते हैं.
-यूपीएससी प्री एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले यह जान ले कि सिविल सर्विसेज प्री का सिलेबस क्या है.
-यूपीएससी प्री एग्जाम में 2 पेपर आते हैं. पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड और जनरल स्टडीज बेस्ड पर आधारित होता है. जबकि दूसरा पेपर जीएस (GS) पर आधारित होता है. जीएस पेपर 100 में -100 प्रश्न होते हैं. एक प्रश्न 2.5 अंक होता है. जीएस पेपर में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स पाना अनिवार्य होता है. जिन अभ्यर्थियों के 33 प्रतिशत से कम मार्क्स होते हैं उनको मेंस एग्जाम के लिए क्वालिफाई नहीं किया जाता है.
-यूपीएससी प्री एग्जाम क्वालिफाई करने का सबसे बेहतर तारीका है 10 वर्ष के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करना. 10 वर्ष के प्रश्नों को सॉल्व करने से अभ्यर्थियों को आइडिया हो जाता है कि परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं.
-यूपीएससी जीएस (GS) प्री एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न करेंट ऑफेयर्स पर होते हैं. जैसे- वर्तमान भारतीय राजनीति, कश्मीर मुद्दा, भारत-पाक संबंध, पर्यावरण, सतत विकास आदि. इस तरह के प्रश्नों की अच्छे से तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को अच्छे न्यूजपेपर पढ़ना चाहिए. न्यूज पेपर पढ़ने की वजह से अभ्यर्थियों की करेंट ऑफेयर्स पर पकड़ अच्छी हो जाती है.
इसके अलावा अभ्यर्थियों को इन टॉपिक पर अच्छी तैयारी करने के लिए इन किताबों को पढ़ना चाहिए.
-आधुनिक भारती का इतिहास- बिपिन चंद्रा
-स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष – आर एस शर्मा
-भारतीय कला और साहित्य – नितिन सिंघानियां.
-भारत का भूगोल- माजिद हुसैन.
-ऑक्फोर्ड स्कूल एटलस- ऑक्फोर्ड
-भारतीय अर्थशास्त्र – रमेश सिंह.
इसके अलावा अभ्यर्थियों को यूपीएससी प्री एग्जाम तैयारी के लिए एनसीआरटी की किताबे पढ़नी चाहिए. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो जरूर यूपीएससी एग्जाम में आपको सफलता मिलेगी.