UPSC IAS Exam 2018 Topper: भारत से सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेस एग्जाम (UPSC Civil Services result) 2018 का रिजल्ट घोषिक कर दिया है जिसमें आईआईटी बॉम्बे के एससी कैंडिडेट कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है.आईएएस एग्जाम 2018 के फाइनल रिजल्ट में अक्षत जैन ने दूसरी और जुनैद अहमद ने तीसरी पोजिशन हासिल की है. श्रृष्टि जयंत देशमुख ने महिला कैंडिडेट्स में टॉप किया है. चयनित कुल 759 अभ्यर्थियों में 577 छात्र और 182 छात्राएं हैं.
नई दिल्लीः UPSC IAS Exam 2018 Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेस एग्जाम (UPSC Civil Services result) 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. यूपीएससी एग्जाम 2018 के फाइनल रिजल्ट में 759 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है जिसमें 577 छात्र और 182 छात्राएं हैं. आईएएस एग्जाम 2018 के फाइनल रिजल्ट में अक्षत जैन ने दूसरी पोजिशन हासिल की है. वहीं जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर हैं. श्रृष्टि जयंत देशमुख ने महिला अभ्यर्थियों में टॉप किया है.
आईआईटी बॉम्बे से बी. टेक ग्रैजुएट कनिष्क एससी कैटिगरी यानी अनुसूचित जाति से हैं और उन्होंने यूपीएससी मेन एग्जाम में ऑप्शनल सब्जेक्ट में मैथ्स रखा था. कनिष्क कटारिया राजस्थान के रहने वाले हैं. कनिष्क की इस सफलता पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी है. यूपीएससी के मुताबिक, टॉप 25 में 15 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार हैं. श्रृष्टि जयंत देशमुख ने महिलाओं में टॉप किया है. राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट श्रृष्टि भोपाल की हैं और उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2018 में 5वां पोजिशन हासिल की है.
Kanishak Kataria, AIR 1 in #UPSC final exam: It's a very surprising moment. I never expected to get the 1st rank. I thank my parents, sister & my girlfriend for the help & moral support. People will expect me to be a good administrator & that's exactly my intention. #Rajasthan pic.twitter.com/IBwhW8TJUs
— ANI (@ANI) April 5, 2019
Srushti Jayant Deshmukh: UPSC exam is a long journey where you are committed for 1-1.5 years. My parents, family, friends & teachers supported me, so the credit goes to them. I had decided that my first attempt is my last attempt & I was determined to clear it in one attempt. pic.twitter.com/AwgxbphTZh
— ANI (@ANI) April 5, 2019
रिजल्ट का पता चलने के बाद कनिष्क कटारिया ने खुशी जताते हुए कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था सिविल सर्विस एग्जाम में टॉप करूंगा. मैं अपने पैरेंट्स, बहन, गर्लफ्रेंड और सभी दोस्तों का आभारी हूं कि उन्होंने हर कदम पर मेरी मदद की. मैं एक अच्छा प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता हूं. वहीं 5वीं रैंक पाने वालीं श्रृष्टि जयंत देशमुख ने कहा- मैं अपनी फैमिली, दोस्त और टीचर्स की आभारी हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की. मैंने पहले ही सोच लिया था पहले प्रयास में यूपीएससी क्लियर करना है और मैं आज ऐसा कर बहुत खुश हूं.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दांतेवाड़ा की रहने वालीं नम्रता जैन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2018 में 12वीं पोजिशन हासिल की है. यह उपलब्धि बहुत ही खास है क्योंकि दांतेवाड़ा अक्सर नक्सली हमलों के लिए जाना जाता है. वहां से यूपीएससी टॉपर का होना बड़ी उपलब्धि है.
ये हैं यूपीएससी टॉप 20 कैंडिडेट
1. कनिष्क कटारिया
2. अक्षत जैन
3. जुनैद अहमद
4. श्रेयांश कुमत
5. श्रृष्टि जयंत देशमख
6. शुभम गुप्ता
7. करनाती वरुण रेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तन्मय वशिष्ठ
11. पूज्य प्रियदर्शनी
12. नम्रता जैन
13. वर्णित नेगी
14. अंकिता चौधरी
15. अतिराग चपलौत
16. धोडमीस तृप्ति अंकुश
17. राहुल शन्नप्पा सैनकानूर
18. ऋशिता गुप्ता
19. हरप्रीत सिंह
20. चित्रा मिश्रा
मालूम हो कि यूपीएससी ने पिछले साल 5 जून को देशभर में प्रिलिम्स एग्जाम आयोजित किए थे. इसके बाद सितंबर और अक्टूबर 2018 में मेन्स एग्जाम का आयोजन किया गया था. इसके बाद फरवरी और मार्च 2019 में इंटरव्यू हुए थे. इनके आधार पर यूपीएससी ने मेरिट के आधार पर 759 अभ्यर्थियों को चयनित किया है. इनमें से 361 जनरल, 209 ओबीसी, 128 एससी और 61 एसटी कैंडिडेट्स हैं. upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2018 का फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.
Namrata Jain from naxal affected Dantewada in Chhattisgarh secures all India rank 12. https://t.co/FDpfc161fE
— ANI (@ANI) April 5, 2019
UPSC final exam results: Kanishak Kataria secures all India rank 1. AIR 5 Srushti Jayant Deshmukh topper among women. pic.twitter.com/CIhcMUEcXm
— ANI (@ANI) April 5, 2019
Heartiest congratulations to #Rajasthan's Kanishak Kataria who has topped the #UPSC civil services examination and Akshat Jain who has secured second position. It's a great achievement and a chance to give your best to society.#UPSCResults
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2019