UPSC IAS Exam Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आईएएस एग्जाम 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आईएएस एग्जाम 2018 का फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं. कनिष्क कटारिया ने आईएएस एग्जाम 2018 में टॉप पोजिशन हासिल की है. वहीं अक्षत जैन ने दूसरी पोजिशन हासिल की है. जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर हैं. श्रूति जयंत देशमुख महिला अभ्यर्थियों में टॉप पर हैं.
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 ( Civil Services Examination, 2018) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चयन के लिए हुई सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए. यूपीएससी सिविल परीक्षा 2018 में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. वहीं अक्षत जैन को दूसरा और जुनैद अहमद को तीसरा स्थान मिला है. श्रूति जयंत देशमुख महिला अभ्यर्थियों में टॉप पर हैं. अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2018 का फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2019 में कुल 759 कैंडिडेट को पास किया गया है. आपको बता दें कि यह परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2018 में लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद फरवरी और मार्च 2019 में इंटरव्यू हुए थे. इनके आधार पर यूपीएससी ने मेरिट के आधार पर 759 अभ्यर्थियों को चयनित किया है. इनमें से 361 जनरल, 209 ओबीसी, 128 एससी और 61 एसटी कैंडिडेट्स हैं.
Namrata Jain from naxal affected Dantewada in Chhattisgarh secures all India rank 12. https://t.co/FDpfc161fE
— ANI (@ANI) April 5, 2019
UPSC final exam results: Kanishak Kataria secures all India rank 1. AIR 5 Srushti Jayant Deshmukh topper among women. pic.twitter.com/CIhcMUEcXm
— ANI (@ANI) April 5, 2019
यूपीएससी के मुताबिक यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों में से 180 लोगों की आईएएस के पदों पर भर्ती होनी है. वहीं आईएफएस में 30 कैंडिडेट का मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. इसी तरह 150 अभ्यर्थियों की आईपीएस के पद पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के लिए 384 और ग्रुप बी के लिए 68 पदों पर नियुक्ति होनी है.