Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSC Geo Scientist Geologist Interview Schedule 2019: यूपीएससी कंबाइन्ड जियो-साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट एग्जाम इंटरव्यू शेड्यूल जारी @ upsc.gov.in

UPSC Geo Scientist Geologist Interview Schedule 2019: यूपीएससी कंबाइन्ड जियो-साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट एग्जाम इंटरव्यू शेड्यूल जारी @ upsc.gov.in

UPSC Geo Scientist Geologist Interview Schedule 2019, UPSC Interview Schedule: यूपीएसीसी ने कंबाइन्ड जियो-साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट एग्जाम के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 16 दिसंबर 2019 से शुरू होगी और 10 जनवरी 2020 तक चलेगी.

Advertisement
UPSC Geo Scientist Geologist Interview Schedule 2019
  • November 12, 2019 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UPSC Geo Scientist Geologist Interview Schedule 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट एग्जाम 2019 के लिए इंटरव्य शेडयूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने इंटरव्यू की तारीख को चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंटरव्यू 16 दिसंबर 2019 से शुरू होंगे और 10 जनवरी 2020 तक चलेंगे. यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल को अपलोड कर दिया है. जारी किए गए इंटरव्यू शेड्यूल में परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के नाम और उनके होने वाले इंटरव्यू की तारीख दी गई है. बता दें कि इंटरव्यू के लिए कॉल ले़टर 20 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को इंटरव्यू (पर्सनेलिटी टेस्ट) में अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट, फोटो आईडी आदि जमा करनी होगी. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर यूपीएससी कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

How to Check UPSC Combined Geo Scientist Geologist Interview Schedule 2019: यूपीएससी कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट एग्जाम इंटरव्यू शेड्यूल कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Interview सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Combined Geo Scientist Geologist Interview Schedule ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद इंटरव्यू शेड्यूल पीडीएफ में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • उम्मीदवार इंटरव्यू शे़ड्यूल में अपने नाम को खोजें.

ये भी पढ़ें: AIIMS PG Admit Card 2020 Download: एम्स पोस्ट ग्रेजुएशन जनवरी सेशन एग्जाम 17 नवंबर को होगा आयोजित, एडमिट कार्ड डाउनलोड @ aiimsexams.org

यूपीएससी ने इससे पहले कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट मेंस एग्जाम रिजल्ट अक्टूब महीने में जारी किया था. कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा का आयोजन 28 जून से 20 जून 2019 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था..

SSC MTS Paper 1 Result 2019: एसएससी एमटीएस पेपर 1 परिणाम 2019 पास होने वाले अन्य 9551 उम्मीदवारों के नाम जारी 

Rajasthan STSE 2019 Admit Card: राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम एसटीएसई के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड @ rajeduboard.rajasthan.gov.in 

UPPSC PCS 2019 Recruitment: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रिलिम्स परीक्षा के लिए इस तारीख से पहले जल्द करें आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Advertisement