नई दिल्ली: UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर FIR दर्ज कराई है। लोक सेवा आयोग ने पूजा के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए, उनके द्वारा की गई गड़बड़ियों पर जवाब माँगा है साथ ही संस्था ने नोटिस में पूजा की उम्मीदवारी रद्द करने की बात कही है. इसके अतिरिक्त पूजा से कहा गया है […]
नई दिल्ली: UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर FIR दर्ज कराई है। लोक सेवा आयोग ने पूजा के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए, उनके द्वारा की गई गड़बड़ियों पर जवाब माँगा है साथ ही संस्था ने नोटिस में पूजा की उम्मीदवारी रद्द करने की बात कही है. इसके अतिरिक्त पूजा से कहा गया है कि उन्हें आगामी परीक्षाओ से भी वंचित रखा जा सकता है. पूजा खेडकर पर आरोप था कि उन्होंने OBC कोटा में शामिल होने के लिए धोखाधड़ी की हैं. वहीं सेवा पर होने के बावजूद वो गलत चीजों का समर्थनऔर मांग करने लगीं. मामला संज्ञान में आने के बाद जब फाइल खुली तो कई गड़बड़ियां सामने आने लगी.
लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा बायान जारी कर दिया गया है और कहा है कि ‘पूजा खेडकर’ पर विस्तृत जाँच करने के बाद मालूम चला है कि वो 2022 से ही फर्जीवाड़ा करते आ रही हैं. इस पर पहले ध्यान नहीं दिया गया था. वो 2022 की सीविल सेवा परीक्षा में भी कानूनों का उल्लंघन कर चुकी हैं. इस कारण उनकी परीक्षा में बैठने की सीमा ख़त्म हो गई थी. पूजा ने परीक्षा में बैठने के लिए अपने नाम के साथ-साथ पिता का नाम, माँ का नाम, फोटो और साइन सब बदल लिया। ईमेल आईडी से लेकर मोबाइल नंबर भी उन्होंने बदल दिया और फर्जीवाड़ा तरीके से लिमिट से ज़्यादा परीक्षा में बैठने का अपराध किया.
UPSC ने पूजा खेडकर पर FIR दर्ज करा दिया है, नोटिस जारी करने के बाद कहा गया है कि क्यों न 2022 की परीक्षा को देखते हुए आपके चयन को रद्द कर दिया जाए. इसके अतिरिक्त भविष्य में होने वाले परीक्षाओं में बैठने पर रोक लगा दी गई है. UPSC का कहना कि यह सवैंधानिक संस्थान है नियमों पर काम करना और कराना हमारी जिम्मेदारी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी हो रही है तो उस पर एक्शन लिया जाएग। हम छात्रों पर भरोसा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें-एमपी सीएम का बड़ा ऐलान, शहीद को मिलने वाली राशि का माता-पिता और पत्नी में होगा बराबर का बंटवारा
सीएम योगी को नेम प्लेट फैसले पर मिला मुस्लिम जमात का साथ