UPSC Exam 2021 Date Calendar: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2021 जारी कर दिया है. यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर में वर्ष 2021 में यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं की तारीख के बारे में जानकारी दी गई है. यूपीएससी के विभिन्न एग्जामों की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम केलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Exam 2021 Date Calendar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2021 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services 2021) समेत अन्य कई परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम कैलेंडर 2021 जारी किया है.
यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली सभी मुख्य परीक्षाओं और उनकी तारीखों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही आयोग द्वारा जारी कैलेंडर का लिंक भी दिया जा रहा है. इस लिंक पर क्लिक कर आप यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. कैलेंडर में ये भी बताया गया है कि किस परीक्षा के लिए कब से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और अंतिम तारीख क्या होगी.
UPSC Exam Calendar 2021: जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
इसके साथ ही इस कैलेंडर में यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 की तारीखों की भी जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, आयोग सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 से करेगा. 8, 9, 10, 16, 17 जनवरी 2021 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं, भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 28 फरवरी 2021 से शुरू होगा. ये परीक्षाएं 9 मार्च 2021 तक चलेंगी.