UPSC ESE 2018 results: यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, ऐसे जांचें @ upsc.gov.in

UPSC ESE 2018 results: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग सेवा के लिए सिविल इंजीनियरिंग से 161 उम्मीदवार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 136, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 108 और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से 106 उम्मीदवारों को चुना गया है.

Advertisement
UPSC ESE 2018 results: यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, ऐसे जांचें @ upsc.gov.in

Aanchal Pandey

  • November 11, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSC ESE 2018 results: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) मुख्य 2018 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 511 उम्मीदवारों को चुना है.

यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 108, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 136, सिविल इंजीनियरिंग से 161 उम्मीदवार और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से 106 को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. यूपीएससी के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आयोग ने 50 उम्मीदवारों के रिजल्ट को रोक कर रखा है. इन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने मूल दस्तावेज आयोग के पास जमा नहीं किए हैं. आयोग ने इन्हें रिजल्ट जारी होने के बाद तीन महीने का समय दिया है.

अगर इस अवधि में ये उम्मीदवार अपने दस्तावेज जमा नहीं करते हैं तो इनकी नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी. आयोग के द्वारा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर इस परीक्षा की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

UPSC ESE 2018 results: कैसे देखें अपना यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) मुख्य 2018 का रिजल्ट
1- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं.
2- What’s New सेक्शन में जाएं.
3- Final Result – Engineering Services (Main) Examination, 2018 लिंक पर क्लिक करें.
4- एक नए पेज पर भेजा जाएगा.
5- यहां एक पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.
6- इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.

CTET 2018 Admit Card: इस दिन जारी किए जाएंगे सीबीएसई सीटेट 2018 के एडमिट कार्ड @ ctet.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=cl3nvDjE6UA

Tags

Advertisement