UPSC Engineering Services 2019 Results: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2019 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इन परिणामों में जो उम्मीदवार पास हो गए हैं वो अब मेन परीक्षा में बैठ सकते हैं.
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने 28 फरवरी 2019 को इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार upsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम जांच कर सकते हैं. वेबसाइट पर दो दस्तावेज जारी किए गए हैं. एक दस्तावेज में उन सभी उम्मीदवारों के केवल रोल नंबर है जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है और दूसरे में उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम दोनों हैं.
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2019 प्रारंभिक परिणाम की जांच कैसे करें:
1. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. 2019 इंजीनियरिंग सर्विसेज रिजल्ट चेक करने के लिए व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत लिंक पर क्लिक करें. इसमें दो लिंक दिए गए होंगे. एक रोल नंबर के साथ और एक रोल नंबर और नाम के साथ होगा. जो भी देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. दस्तावेज के तहत लिंक पर क्लिक करें.
4. पीडीएफ में उन सभी उम्मीदवारों का विवरण होगा जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है.
यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2019 की अधिसूचना अक्टूबर 2018 में जारी की थी और प्रारंभिक परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है वो अब इंजीनियरिंग सेवा 2019 की मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. ये परीक्षा 30 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में नियमों और विनियमों को ध्यान से पढ़ लें. मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा की तारीख 30 जून 2019 से 3 सप्ताह पहले उपलब्ध होगा. आगे की जानकारी परिणाम दस्तावेज में ही उपलब्ध है.
IB Recruitment 2019: आईबी भर्ती 2019 के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स
IB Recruitment 2019: आईबी भर्ती 2019 के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स