नई दिल्ली: यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का परिणाम जारी कर दिया. इनमें कुल 1016 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है. वहीं, अनिमेष प्रधान को दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक हासिल हुई है. टॉप 10 में शामिल कैंडीडेट्स की लिस्ट 1- […]
नई दिल्ली: यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का परिणाम जारी कर दिया. इनमें कुल 1016 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है. वहीं, अनिमेष प्रधान को दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक हासिल हुई है.
1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेष प्रधान
3- दोनुरु अनन्या रेड्डी
4- पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5- रुहानी
6- सृष्टि डबास
7- अनमोल राठौड़
8- आशीष कुमार
9- नौशीन
10- एश्वर्यम प्रजापति