UPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर बनी टॉपर

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है.

933 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

सिविल परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट को अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते है. इस बार इस परीक्षा में 933 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

पहले 4 स्थानों पर महिलाएं

यूपीएसी रिजल्ट में पहले रैंक पर इशिता किशोर, दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे नंबर पर उमा हरति रही हैं. वहीं चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवें स्थान पर मयूर हजारिका ने अपना कब्जा किया है. बता दें कि परीक्षार्थियों के मार्क्स की घोषणा 15 दिन बाद की जाएगी. पहले चारों स्थानों पर लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

hindi newsinkhabarNews in Hindiupsc 2022 resultupsc cse resultupsc ias resultupsc resultupsc result 2022upsc topperupsc toppers listयूपीएससी आईएएस रिजल्टयूपीएससी टॉपरयूपीएससी रिजल्टयूपीएससी रिजल्ट 2022यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षासंघ लोक सेवा आयोगसीएसई रिजल्ट
विज्ञापन