UPSC Civil Services Exam CSAT: यूपीएससी के अभ्यर्थियों सिविल सेवा में एक और अतिरिक्त मौका दिए जाने की मांग के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बता दें सी-सैट पैटर्न लागू होने के बाद कई बार सिविल सेना के अभ्यर्थी यह मांग उठा चुके हैं.
नई दिल्ली. UPSC Civil Services Exam CSAT: यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ने सिविल सेवा में एक और मौका दिेए जाने की मांग की है. अपनी मांग के साथ सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के एक दल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास के बाहर शांतिपूर्वक धरना दिया. अभ्यर्थियों के एक दल ने लूटियंस स्थित अमित शाह के आवास के बाहर कैंडेल जला कर अपना विरोध-प्रदर्शन किया. इससे इतर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का एक दल मुखर्जी नगर स्थित बत्रा सिनेमा के पास भूख हड़ताल पर बैठे है.
हाल ही में अभ्यर्थियों की टीम ने मुखर्जी नगर से बत्रा सिनेमा तक कैंडल मार्च भी निकाला था. विरोध कर अभ्यर्थियों ने बातचीत में बताया कि उनकी मांग पर कोई ठोस सुनवाई होना तो दूर उल्टे दिल्ली पुलिस उनकी मांग को दबाने के लिए दबाव बना रही है. बताते चले कि सिविल सर्विसेज में एक और अतिरिक्त अवसर की मांग के लिए दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर के पास बत्रा सिनेमा के बाहर पांच अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनमें से एक लड़की भी है.
Delhi: UPSC aspirants stage protest outside BJP President Amit Shah's residence demanding compensatory attempts in UPSC Civil Services Exam for those who suffered due to the Civil Services Aptitude Test (CSAT) exam pattern pic.twitter.com/BgWeDO4aLu
— ANI (@ANI) January 3, 2019
गौरतलब हो कि सी-सैट पैटर्न लागू होने के बाद से ही सिविल सेवा के अभ्यर्थी एक और अतिरिक्त मौका दिए जाने की मांग कर रहे है. लेकिन पिछले तीन साल से उनकी मांग को दरकिनार किया जा रहा है. स्टूडेंट्स का आरोप है कि सीसैट पैटर्न भेदकारी है. इस पैटर्न से ग्रामीण, छोटे शहर और कस्बों से आने वाले अभ्यर्थियों के यूपीएससी की परीक्षा पास करना कठिन हो गया है.
बता दें कि सी-सैट यानी सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिए यूपीएससी की परीक्षा पैटर्न में व्यापक बदलाव किया गया है. सी-सैट में एप्टीट्यूड टेस्ट के तहत उम्मीदवारों को अब वैकल्पिक विषयों में से किसी एक विषय को चयन करने का प्रावधान समाप्त हो चुका है. इसके जगह पर अब सभी अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के अलावा एप्टीट्यूड टेस्ट का पेपर एक जैसा ही दिया जाता है.
UPSC IFS Main Exam Result 2018: यूपीएससी आईएफएस 2018 रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक @ upsc.gov.in