UPSC Civil Service Mains Exam 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2019 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से पेपर पर ऑब्जेक्शन मांगे हैं. दरअसल मेंस एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अगर पेपर में पूछे गए किसी प्रश्न से संतुष्ट नहीं है तो वह संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2019 का आयोजन 20 सितंबर 2019 से 29 सितंबर 2019 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2019 है.
नई दिल्ली. UPSC Civil Service Main Exam 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2019 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से पेपर पर ऑब्जेक्शन मांगे हैं. दरअसल मेंस एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अगर पेपर में पूछे गए किसी प्रश्न से संतुष्ट नहीं है तो वह संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार पेपर से जुड़ी अन्य समस्या के बारे में आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर अपना समाधान कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी जानाकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2019 का आयोजन 20 सितंबर 2019 से 29 सितंबर 2019 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था. परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पर अगर किसी उम्मीदवार को आपत्ति तो वह अपनी आपत्ति आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2019 है. उम्मीदवार 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. यूपीएससी की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरने के बाद अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
मालूम हो कि सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2019 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. मेंस एग्जाम में उम्मीदवार ने जिस भाषा का चुनाव किया था उम्मीदवार उसी भाषा का चुनाव इंटरव्यू एग्जाम में भी कर सकता है. साथ ही वह इसे बदल भी सकता है. इंटरव्यू हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होगा. इसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क नहीं है. उम्मीदवार की फाइनल मेरिट मेंस और इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
UPSC Civil Service Main Exam 2019 पेपर पर ऐसे दर्ज करें अपनी आपत्ति