नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (I) के परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. इस बार यूपीएससी की कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (I) में कुल 172 उम्मीदवार पास हुए हैं. ये उम्मीदवार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चुने गए हैं. चुने गए उम्मीदवारों को चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में रिपोर्ट करना होगा.
वहां उन्हें अप्रैल 2019 से शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स, एसएससी के लिए पढ़ना होगा. पहले आई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 225 पुरुषों के लिए और 12 महिलाओं के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है हालांकि उम्मीदवारों के अंक घोषित नहीं किए गए हैं. उम्मीदवारों की मार्क शीट 15 दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
जानें कैसे करें चेक
कहा जा रहा है कि इस मेरिट लिस्ट को तैयार करने में मेडिकल परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है. सभी उम्मीदवारों का कैंडिडेचर अभी प्रोविजनल है. आर्मी हेडक्वाटर सभी चुने गए उम्मीदवारों के जन्म प्रमाण पत्र और शिक्षा प्रमाण पत्र की जांच करेगी. सभी उम्मीदवारों को अपना प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से सही तरीके से दिखाने होंगे.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…