UPSC CDS Exam Pattern 2019: यूपीएससी सीडीएस 2019 एग्जाम का आयोजन 3 फरवरी को किया जा रहा है. एग्जाम नजदीक आने से अभ्यार्थियों में घबराहट शुरू हो जाती है. लेकिन उससे डरने की जरूरत नहीं है. हम आपको सीडीएस 2019 एग्जाम पैटर्न के बारें में बता रहें हैं जिससे एग्जाम से पहले आपकी टेंशन कम हो जाएगी.
नई दिल्ली. UPSC CDS Exam Pattern 2019: कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2019 एग्जाम का आयोजन 3 फरवरी 2019 को किया जाएगा. कंबाइंड डिफेंस एग्जाम का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. सीडीएस एग्जाम पास करने वालें अभ्यार्थियों की नियुक्तियां इंडियन आर्मी अकादमी, इंडियन नेवल अकादमी, और ऑफिसर्स ट्रेनिंग में होती हैं. भारतीय सेना में सीडीएस का क्रेज काफी ज्यादा है. देश भर से हर वर्ष परीक्षा में लाखों की सख्या में अभ्यार्थी शामिल होते हैं. यह परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.
UPSC CDS Exam Pattern Paper: हम आपको आज सीडीएस एग्जाम पैटर्न के बारें में बता रहें हैं-
लिखित पेपर- सीडीएस के लिए 2 लिखित पेपर होता है. दोनों पेपर 100-100 मार्क्स के होते हैं. परीक्षा इन दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले अभ्यार्थियों फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इस परीक्षा में फिजिकल एग्जाम 3 तीन से चार दिनों का होता है. फिजिकल दक्षता में पास होने वाले अभ्यार्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाता है.
लिखित परीक्षा में इंडियन मिलिट्री अकैडमी, इंडियन नेवल अकैडमी और एयर फोर्स अकैडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों से अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और बेसिक गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं ऑफिसर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं.
इंडियन मिलिट्री अकादमी, इंडियन नेवल अकादमी और एयर फोर्स अकादमी का एग्जाम पैटर्न
कुल तीन विषय होते हैं. इसमें पहला विषय अग्रेजी, दूसरा विषय सामान्य ज्ञान और तीसरा विषय गणित का होता है. तीनो पेपर की समयावधी 2 घंटे का होता है. इसके लिए 100 अंक होते हैं.
ऑफिसर्स अकादमी में दाखिले का परीक्षा पैटर्न
ऑफिसर्स अकादमी में दाखिले के लिए सिर्फ 2 पेपर होते हैं. इसमें पहला पेपर अंग्रेजी का होता है जबकि सेंकेंड पेपर सामान्य ज्ञान का होता है. दोनो पेपर्स के लिए अधिकतम अंक 100 है. इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वालें अभ्यार्थियों के परीक्षा का समय 2 घंटे रखा गया है.