Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  •  यूपीएससी कैंडिडेट कुनाल विरूलकर ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 10 अटेम्प्ट, 6 मेन्स, और 4 इंटरव्यू…

 यूपीएससी कैंडिडेट कुनाल विरूलकर ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 10 अटेम्प्ट, 6 मेन्स, और 4 इंटरव्यू…

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का परिणाम जारी किया है। कुल 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। सफलता की कहानियां रिजल्ट जारी होने के बाद से ट्रेंड कर रही हैं। हर कोई सफल अभ्यर्थियों को बधाई दे रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है। […]

Advertisement
 यूपीएससी कैंडिडेट कुनाल विरूलकर ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 10 अटेम्प्ट, 6 मेन्स, और 4 इंटरव्यू…
  • May 31, 2022 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का परिणाम जारी किया है। कुल 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। सफलता की कहानियां रिजल्ट जारी होने के बाद से ट्रेंड कर रही हैं। हर कोई सफल अभ्यर्थियों को बधाई दे रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है। हालांकि एक और पहलू यह भी है कि हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा में भाग लेते हैं।

इनमें से कुछ लोगों को सफलता तो मिल जाती है लेकिन असफल होने वाले लाखों उम्मीदवार होते हैं। कोई अगले दिन से ही अपनी पढ़ाई शुरू कर देता है तो कोई परेशान रहता है। शायद इसीलिए UPSC को देश की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है। यूपीएससी में फेल हुए ऐसे ही एक उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।

कुणाल विरुलकर का ट्वीट वायरल

कुणाल विरुलकर नाम के यूजर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी नाकामी का दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि काफी कोशिशों और कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में सफलता नहीं मिली। इसके बाद से इस ट्वीट पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

10 प्रयास, 6 मेन्स, 4 साक्षात्कार

सिविल सेवा के उम्मीदवार कुणाल विरुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूपीएससी में 10 प्रयास, 6 मेम्स और 4 साक्षात्कार अभी भी चयनित नहीं हो पाए हैं। पता नहीं किस्मत में क्या लिखा है? उनके ट्वीट के बाद से लोग उन्हें हार न मानने की सलाह दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी हिम्मत

कुणाल विरुलकर के इस ट्वीट पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी चर्चित आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा कि चिंता मत करो तुम्हारी किस्मत में कुछ और है। आप जीवन में सफल होंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोशिश करते रहो, कभी हार मत मानो, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement