नई दिल्ली, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से पिछले महीने आयोजित हुई संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam 2021) की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके तीन अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरावाजा खटखटाते हुए मदद मांगी है. तीनों अभ्यर्थियों की मांग है कि उच्चतम न्यायालय या तो उन्हें और परीक्षा में बैठने का अवसर दे या फिर इस परीक्षा के परिणाम आने से पहले किसी तरह उनकी परीक्षा की व्यवस्था करे।
शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर परीक्षा की मांग कर रहे तीन याचिकाकर्ताओं में से दो कोविड की वजह से शुरूआती दो पेपर में सम्मिलित नहीं हो सके थे. वहीं तीसरा याचिकाकर्ता किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका था. सोमवार को इन तीनों की याचिका पर जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने सुनवाई की और याचिकाकर्ता के वकील गोपाल शंकर नारायण से याचिका के प्रति संबंधित प्रतिवादियों को देने के लिए कहा. इसके बाद पीठ ने मामले के सुनवाई को सात मार्च के लिए स्थगित कर दिया।
याचिकाकर्ताओं के वकील शंकर नारायण ने पीठ के सामने कहा कि मेरे मुव्वकिलों ने अपने कोविड संक्रमित होने के सच को बताते हुए परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए. वे झूठ बोलकर पेपर दे सकते थे लेकिन उन्होंने दूसरे अभ्यर्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखा, इसीलिए पीठ उनके अधिकारों का हनन न होने दे और परीक्षा देने का अतिरिक्त मौका दे।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…