नई दिल्ली. UPSC द्वारा रविवार को असिस्टेंट कमांडेंट का एग्जाम आयोजित कराया गया. इस एग्जाम का एक सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपीएससी ने एग्जाम में पूछा कि क्या आरक्षण नागरिक गतिशीलता का दमन करता है. परीक्षा में इस विषय पर निबंध लिखवाया गया था. यूपीएससी के इस सवाल पर लोग एग्जाम सेट करने वालों की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि संविधान में आरक्षण का प्रावधान है. लोगों का सवाल है कि क्या यूपीएससी ऐसे सवाल के जरिए आरक्षित वर्ग के छात्रों की शिनाख्त करना चाहता है या संविधान प्रदत्त आरक्षण यूपीएससी को रास नहीं आ रहा.
आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट या सरकार ही कोई निर्णय ले सकते हैं. ऐसे में यूपीएससी का यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है. आरक्षण का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस परीक्षा के एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जातिगत आरक्षण खत्म नहीं होगा. यूपीएससी द्वारा सीपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा रविवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी जिसमें आरक्षण संबंधी सवाल 300 शब्दों में पूछा गया था.
यह सवाल दूसरे पाली में हुए एग्जाम में पूछ गया था. इस एग्जाम मेंआर्थिक विकास आरक्षण, नॉन परफार्मिंग पार्लियामेंट, धर्मिक कट्टरता, कृषि संबंधी छूट व शिक्षा से जुड़े टॉपिक थे. इसके अलावा नोटबंदी से कालेधन पर नियंत्रण संबंधी सवाॉल का जवाब 200 शब्दों में लिखने के लिए दिया गया था. क्या आरक्षण नागरिक गतिशीलता का दमन करता है? इस सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसमें यूपीएससी का पेपर सेट करने वालों की मंशा पर सवाल किए जा रहे हैं.
UPSC Jobs 2018: यूपीएससी ने प्रशासनिक अधिकारी और अन्य पदों के लिए मांगे आवेदन, यहां करें अप्लाई
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…