लखनऊ/नई दिल्ली: कुंभ मेले में मुस्लिमों की भागीदारी को लेकर यूपी में बवाल खड़ा हो गया है. अखाड़ा परिषद ने कुंभ में मुस्लिम दुकानदारों की भागीदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखाड़ा परिषद ने कहा है कि आगामी कुंभ मेले में मुस्लिम दुकानदारों को कोई जगह नहीं दी जाएगी. अखाड़ा परिषद के इस ऐलान […]
लखनऊ/नई दिल्ली: कुंभ मेले में मुस्लिमों की भागीदारी को लेकर यूपी में बवाल खड़ा हो गया है. अखाड़ा परिषद ने कुंभ में मुस्लिम दुकानदारों की भागीदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखाड़ा परिषद ने कहा है कि आगामी कुंभ मेले में मुस्लिम दुकानदारों को कोई जगह नहीं दी जाएगी. अखाड़ा परिषद के इस ऐलान के बाद यूपी समेत पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है.
इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- मक्का मदीना मे हिन्दू हैं क्या जो कुम्भ मे मुस्लिम दुकान लगाएंगे’ क्या कुछ संतो के इस बयान से आप सहमत हैं?
हां- 71%
नहीं- 24%
कह नहीं सकते- 5%
2- गैर हिंदुओं को कुंभ मेले में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए, आपकी राय
प्रवेश ना हो- 46%
प्रवेश हो- 54%
कह नहीं सकते- 0.00%
3- कुंभ मेले में किसी भी मुसलमान की दुकान लगने देना चाहिए आपकी राय
हां- 59%
नहीं- 40%
कह नहीं सकते- 1%
4- महा कुंभ में हिंदू मुस्लिम करना क्या आपको सोची समझी साजिश नजर आती है?
हां- 54%
नहीं- 45%
कह नहीं सकते- 1%
5- एक तरफ हिंदू त्योहारों को निशाना बनाएंगे दूसरी तरफ कुम्भ मे दूकान लगाएंगे के पीछे मंशा क्या?
पैसे कमाना- 37%
गंगा जमुना तहजीब- 5%
सनातन के खिलाफ साजिश- 52%
कह नहीं सकते- 6%
6-महाकुम्भ मे मुस्लिमो के बैन से किसको नुकसान?
दुकानदारों को- 32%
सामाजिक ताने बाने को- 8%
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को- 48%
कह नहीं सकते- 12%
7- क्या मुस्लिम दूकानदारों के साथ मुस्लिम अधिकारी,कर्मचारियों की भी कुम्भ मे एंट्री बैन हो?
हां- 40%
नहीं- 56%
कह नहीं सकते- 4%
यह भी पढ़ें-
मक्का में 40 किलोमीटर पहले ही, महाकुंभ में मुसलमानों के बैन पर ये क्या बोल गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद