नई दिल्ली: फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर भारत में बवाल जारी है लेकिन इस बीच UK यानी ब्रिटेन से भी फिल्म पर बवाल होने की खबर सामने आई है. दरअसल 19 मई को द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग ब्रिटेन में भी की गई थी. इस दौरान फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ जहां मुस्लिम […]
नई दिल्ली: फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर भारत में बवाल जारी है लेकिन इस बीच UK यानी ब्रिटेन से भी फिल्म पर बवाल होने की खबर सामने आई है. दरअसल 19 मई को द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग ब्रिटेन में भी की गई थी. इस दौरान फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ जहां मुस्लिम एक्टिविस्ट ने फिल्म को स्क्रीनिंग के दौरान ना केवल बाधित किया बल्कि फिल्म देखने आए दर्शकों को धमकाया भी गया.
BREAKING:
Chaotic scenes at UK screening of controversial anti-Muslim Indian movie The Kerala Story.Muslim activist @ShakeelAfsar8 disrupts film, sparking furious arguments with viewers.#TheKeralaStory has been condemned as 'Hindutva propaganda' depicting Muslims as… pic.twitter.com/z4VXBBckbV
— Robert Carter (@Bob_cart124) May 19, 2023
बता दें, पिछले हफ्ते UK में द केरल स्टोरी के शो रद्द कर दिए गए थे क्योंकि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लसिफिकेशन से फिल्म को उम्र का क्लासीफिकेशन नहीं मिला था. अब ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग के कई सारे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शकील अफसर नामक मुस्लिम एक्टिविस्ट शो को रोकने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो बर्मिंघम के एक थिएटर का बताया जा रहा है जिसमें शकील नाम का ये युवक घुसते ही चीखने और चिल्लाने लगता है. साथ ही फिल्म को देखने आए दर्शकों को वह धमकी देता भी दिखाई दे रहा है. हालांकि दर्शक इस दौरान उसके इस व्यवहार का काफी विरोध कर रहे हैं और उसे डांट-फटकार भी रहे हैं लेकिन उसके तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके बाद . सिक्योरिटी गार्ड शकील को धक्के मारकर थिएटर से बाहर निकाल देता है.
हैरानी की बात ये है कि खुद शकील ने ही इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो 20 मई को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘विवादास्पद भारतीय मुस्लिम विरोधी फिल्म द केरल स्टोरी की यूके स्क्रीनिंग में अराजक दृश्य, #TheKeralaStory फिल्म में मुसलमानों को आतंकवादी और ‘लव जिहाद’ के रूप में चित्रित किया गया है जिसके ‘हिंदुत्व प्रचार’ के रूप पर हम निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा