नई दिल्ली: विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसमें फ़िल्मी सितारों का नाम भी जुड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का बयान सामने आया था. उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी पर आपत्ति जताई थी. अब नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने पलटवार किया है.
गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल ने यूपी के चंदौली में मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर आमिर खान और शाहरुख़ खान जैसे स्टार्स को घसीट लिया है. एसपी बघेल का कहना है कि नसीरूद्दीन शाह, आमिर खान, शाहरुख़ खान की पत्नियां हिन्दू हैं, उन्हें कोई दिक्क़त नहीं होती, तो अराजकता कहां है. उन्होंने आगे कहा कि देश में नसीरूद्दीन शाह जैसे लोग ही बयान देकर अराजकता फैला रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत के दौरान द केरल स्टोरी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इन दिनों मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैशन हो चुका है जो परेशान करने वाला समय है.
दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और ‘फराज़’ जैसी शानदार फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दर्शक इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अब तक इस फिल्म को देखा है और न ही उनका इस फिल्म को देखने का मन है.
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आगे इस ट्रेंड को जर्मनी के नाजीवाद से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि हिटलर के वक्त में सरकार या नेता फिल्म निर्माता से अपने ऊपर फिल्में बनवाते थे, जिसमें उनकी प्रशंसा होती थी और दिखाया जाता था कि देश की सरकार ने लोगों के लिए क्या-क्या किया है. इस कारण कई फिल्म निर्माता जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले जाते थे और वहां जाकर फिल्में बनाते थे. वहीं चीज अब यहां भी हो रही है.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…