चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के 10 महीने बाद पहली बार मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ने सामने आकर मीडिया से बात की है। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने गैंगस्टर बनने से लेकर मूसेवाला की हत्या पर खुलकर बात […]
चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के 10 महीने बाद पहली बार मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ने सामने आकर मीडिया से बात की है। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने गैंगस्टर बनने से लेकर मूसेवाला की हत्या पर खुलकर बात की, बिश्नोई ने कहा कि मूसेवाले की हत्या को लेकर मुझे जानकारी थी, लेकिन उसकी हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था। फिलहाल इंटरव्यू के सामने आने के बाद विपक्षी दलों के अलावा लोगों ने सोशल मीडिया में पंजाब पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।
इंटरव्यू के सामने आने के बाद बीजेपी के पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के जेल से किए इंटरव्यू पर ट्वीट करते हुए पंजाब के लॉ एंड आर्डर और सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि, पंजाब की जेलों की खबरें सरकार की नाकामी को बयां करती है। जेलों में गैंगस्टरों की मोबाइल फोन तक पहुंच होने के अलावा यह लोग मीडिया से जुड़ने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।
इसके अलावा भाजपा के नेता मंजिदर सिंह सिरसा ने कहा कि, लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का इंटरव्यू पंजाब में पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। पिछले दिनों पंजाब की जेलों में गैंगवार की खबरें सामने आई थी। गैंगस्टर पंजाब की जेल में मस्ती कर रहे हैं जबकि सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता न्याय के लिए सड़कों पर है। क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की जेल में बंद है तो इसमें पंजाब की आप सरकार और जेल प्रशासन को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
इंटरव्यू के प्रसारण के बाद बठिंडा जेल सुपरिटेंडेंट एनडी नेगी की प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि यह इंटरव्यू बठिंडा की जेल के अलावा पंजाब की किसी अन्य जेल से भी नहीं किया गया है। नेगी ने कहा कि, हां मुझे पता है कि चैनल पर इंटरव्यू चल रहा है और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) हमारे पास बठिंडा जेल में बंद है। लेकिन यह इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं किया गया है। कई बार एजेंसी बिश्नोई को शारीरिक जांच के लिए लेकर जाती हैं तो हो सकता है कि वहीं कहीं से यह इंटरव्यू हुआ हो, लेकिन बठिंडा जेल या पंजाब की किसी अन्य जेल से यह रिकॉर्डिंग संभव ही नहीं है।
इसके अलावा नेगी ने वीडियो के पुराने होने की भी बात की उनका कहना था कि हो सकता है यह वीडियो बिश्नोई की गिरफ्तारी से पहले लिया गया हो। क्योंकि हमारे यहां इस तरह का इंटरव्यू होना संभव ही नहीं है। पंजाब की सभी जेलों में जैमर लगे हुए है इसके अलावा इनकी सुरक्षा भी काफी ज्यादा सख्त है।