Inkhabar logo
Google News
वडोदरा में मुस्लिम को फ्लैट दिए जाने पर बवाल, सोसायटी वाले बोले- दूसरे धर्म के लोग स्वीकार नहीं

वडोदरा में मुस्लिम को फ्लैट दिए जाने पर बवाल, सोसायटी वाले बोले- दूसरे धर्म के लोग स्वीकार नहीं

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा शहर में एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने पर बवाल खड़ा हो गया है. यहां रहने वाले लोग इसका भारी विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 461 हिंदू परिवारों के बीच में किसी महिला को फ्लैट देना हमारी जिंदगी में आग लगाने जैसा होगा.

जानें पूरा मामला

बता दें कि वडोदरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हरणी नाम की जगह पर साल 2017 में 462 फ्लैट्स बनाए थे. इनमें 461 फ्लैट हिन्दू परिवारों को मिला है. इस बीच म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 44 साल की एक मुस्लिम महिला को 462वां फ्लैट अलॉट किया है, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि फ्लैट पाने वाली महिला कौशल विकास विभाग में काम करती है.

सोसायटी वालों ने क्या कहा?

मुस्लिम महिला को फ्लैट मिलने पर सोसायटी वालों ने कहा है कि यह हिंदुओं का इलाका है. यहां पर करीब चार किमी के दायरे में एक भी मुस्लिम बस्ती नहीं है. ऐसे में अगर किसी मुस्लिम को यहां पर घर दिया जाता है, तो यह हमारी जिंदगी में आग लगाने के जैसा होगा. बताया जा रहा है सोसायटी में रहने वाले 33 लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर मुस्लिम महिला के अलोटमेंट को कैंसल करने की मांग की है.

Tags

Flats to Muslims in VadodaraGujaratGujarat NewsinkhabarVadodara Newsइनखबरगुजरातगुजरात न्यूजवडोदरा न्यूजवडोदरा में मुस्लिमों को फ्लैट
विज्ञापन