नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही बवाल मच गया है. कई पार्टियां उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी तो कई पार्टियां शामिल होने के लिए राजी हो गई है. इसी बीच बीजू जनता दल ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है. बीजू जनता दल ने आगे […]
नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही बवाल मच गया है. कई पार्टियां उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी तो कई पार्टियां शामिल होने के लिए राजी हो गई है. इसी बीच बीजू जनता दल ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है. बीजू जनता दल ने आगे कहा कि संसद भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. उन्होंने आगे कहा कि ये संवैधिनाक संस्था है इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी पार्टियों को उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहिए.
नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए सभी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है लेकिन विपक्ष की अधिकतर पार्टियां विरोध कर रही है. विपक्ष का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाना चाहिए. आपको बता दें कि अभी तक 19 विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी.
इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंन प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनके घर का गृह प्रवेश का समारोह नहीं है. आगे कहती है कि वरीयता क्रम में पीएम तीसरे स्थान पर आते है. सबसे पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तब जाकर पीएम का नाम नंबर आता है. हमारी पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी आगे के लिए भाजपा को शुभकामनाएं.
नए संसद भवन को लेकर बवाल जारी है जहां विपक्ष लगातार भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग उठा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. बुधवार को उन्होंने कहा कि सदन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ना करवाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित ना किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करने जैसा है.