• होम
  • देश-प्रदेश
  • नए संसद भवन के उद्घाटन पर बवाल, कोई कर रहा समर्थन तो कोई विरोध

नए संसद भवन के उद्घाटन पर बवाल, कोई कर रहा समर्थन तो कोई विरोध

नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही बवाल मच गया है. कई पार्टियां उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी तो कई पार्टियां शामिल होने के लिए राजी हो गई है. इसी बीच बीजू जनता दल ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है. बीजू जनता दल ने आगे […]

बीजेपी का किया समर्थन
inkhbar News
  • May 24, 2023 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही बवाल मच गया है. कई पार्टियां उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी तो कई पार्टियां शामिल होने के लिए राजी हो गई है. इसी बीच बीजू जनता दल ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की घोषणा कर दी है. बीजू जनता दल ने आगे कहा कि संसद भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. उन्होंने आगे कहा कि ये संवैधिनाक संस्था है इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी पार्टियों को उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहिए.

नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए सभी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है लेकिन विपक्ष की अधिकतर पार्टियां विरोध कर रही है. विपक्ष का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाना चाहिए. आपको बता दें कि अभी तक 19 विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी.

TMC सांसद ने किया विरोध

इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंन प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनके घर का गृह प्रवेश का समारोह नहीं है. आगे कहती है कि वरीयता क्रम में पीएम तीसरे स्थान पर आते है. सबसे पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तब जाकर पीएम का नाम नंबर आता है. हमारी पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी आगे के लिए भाजपा को शुभकामनाएं.

राष्ट्रपति करें उद्घाटन- INC

नए संसद भवन को लेकर बवाल जारी है जहां विपक्ष लगातार भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग उठा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. बुधवार को उन्होंने कहा कि सदन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ना करवाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित ना किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करने जैसा है.