नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर आज संसद में भारी हंगामे के आसार हैं। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है। बता दें कि झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हो गए हैं।
तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाहती थी, चीनी सैनिकों के इस कदम का वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने बड़ी ही दृढ़ता और ताकत के साथ विरोध किया। इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प हो गई, इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान घायल भी हुए हैं, हालांकि भारत के जवानों ने LAC तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया लेकिन इस झड़प में कई सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए, इस घटना के बाद भारतीय आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक फ्लैग मीटिंग की जिससे इलाके में शांति फिर से बहाल की जा सके। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के आस-पास कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां चीन गलत तरीके से अपनी दावेदारी करता है, इन क्षेत्रों में दोनों देश अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते रहते हैं, साल 2006 से यह प्रैक्टिस चलन में है।
यहां LAC पर तैनात भारतीय जवान चीन की किसी भी गुस्ताखी या नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हैं. बता दें, भारतीय सैनिकों ने पिछले साल भी अक्टूबर में इसी क्षेत्र में चीनी सैनिकों को रोका था, उस समय भी अरुणाचल प्रदेश में लगभग 200 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान LAC के पास आना चाह रहे थे लेकिन तब भी भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ दिया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…