मणिपुर मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 6वां दिन है. मणिपुर के मुद्दे को लेकर आज भी दोनों में सदनों में भारी हंगामा देखने को मिला. इस बीच विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया. उधर, राज्यसभा […]

Advertisement
मणिपुर मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Vaibhav Mishra

  • July 27, 2023 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 6वां दिन है. मणिपुर के मुद्दे को लेकर आज भी दोनों में सदनों में भारी हंगामा देखने को मिला. इस बीच विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया. उधर, राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिल रहा है.

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग

बता दें कि विपक्षी दलों का महागठबंधन ‘INDIA’ सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर दबाव बनाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. विपक्षी सांसदों ने आज इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. इसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कहेंगे तभी इसपर चर्चा होगी.

अपनी मांग पर अडिग है विपक्ष

विपक्षी सांसद मणिपुर को लेकर अपनी मांग पर अडिग हैं, उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में सदन के भीतर जवाब दें. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहता है, इसलिए वो सिर्फ हंगामा कर रहा है. गौरतलब है कि, विपक्ष हंगामे और नारेबाजी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर हिंसा पर सदन में बोलने के लिए बाध्य करना चाहता है.

Advertisement