नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 6वां दिन है. मणिपुर के मुद्दे को लेकर आज भी दोनों में सदनों में भारी हंगामा देखने को मिला. इस बीच विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया. उधर, राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिल रहा है.
बता दें कि विपक्षी दलों का महागठबंधन ‘INDIA’ सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर दबाव बनाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. विपक्षी सांसदों ने आज इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. इसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कहेंगे तभी इसपर चर्चा होगी.
विपक्षी सांसद मणिपुर को लेकर अपनी मांग पर अडिग हैं, उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में सदन के भीतर जवाब दें. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहता है, इसलिए वो सिर्फ हंगामा कर रहा है. गौरतलब है कि, विपक्ष हंगामे और नारेबाजी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर हिंसा पर सदन में बोलने के लिए बाध्य करना चाहता है.
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…