Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर डराने लगा कोरोना! दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और UP समेत उत्तर भारत में मचा कोहराम

फिर डराने लगा कोरोना! दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और UP समेत उत्तर भारत में मचा कोहराम

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं दूसरी ओर सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार (18 अप्रैल) को देश […]

Advertisement
Corona Cases in India
  • April 19, 2023 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं दूसरी ओर सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार (18 अप्रैल) को देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर कहा कि इस समय हमारे लिए आवश्यक है कि हम भय और उपेक्षा के चक्र को तोड़ें.

देश में 10 हजार के पार मामले

दूसरी ओर देश के कई बड़े राज्यों खासकर उत्तर भारत में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है. पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 10,000 के पार चले गए हैं. ये स्थिति डरा देने वाली है क्योंकि ना केवल कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है बल्कि रोगियों के मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है राज्यों का हाल.

 

दिल्ली में बढ़ी मौत की रफ़्तार

 

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 537 नए केस आए सामने आए हैं. इस दौरान संक्रमण से 5 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बीच कुल 360 लोग अस्पताल में भर्ती हैं वहीं यहां सोमवार को 1,017 नए मामले दर्ज़ किए गए थे.

महाराष्ट्र में भी मामलों में उछाल

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 949 नए मामले आए हैं. इस दौरान 6 मरीजों की जान गई है और अब महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 87 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार सोमवार (17 अप्रैल) को राज्य में कोविड-19 के 505 नए मामले केस आए थे.

यूपी का हाल भी बेहाल

उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 821 नए मामले आए हैं. इन मामलों में लखनऊ से 175, गौतमबुद्ध नगर से 129, गाज़ियाबाद से 93 और मेरठ से 62 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. राज्य में फ़िलहाल कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 4008 हो गई.

राजस्थान में 500 से अधिक मामले

राजस्थान की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की जान चली गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इस घातक संक्रमण से राजधानी जयपुर और झालावाड़ में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. कुल मामलों में से अलवर में 50, नागौर में 43, जोधपुर में 42, सेजयपुर में 135, भरतपुर में 69, और बीकानेर में 32 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement