नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरे चरण हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। इस बीच आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके चलते पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की […]
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरे चरण हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। इस बीच आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके चलते पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संभावना जताई जा रही है ये हंगामा 2 बजे के बाद भी नहीं रूकेगा और आज दोनों सदनों की कार्यवाही ठप ही रहेगी।
बता दें कि, एक तरफ जहां अडानी के मुद्दे पर विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक सरकार पर हमलावर है और जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर से बीजेपी के सांसद, राहुल गांधी के लंदन वाले बयानों को लेकर संसद नहीं चलने दे रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेशी धरती से भारत और भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है, उन्हें अपने बयानों के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए। उधर, कांग्रेस पार्टी कह रही है कि राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है, इसलिए माफी मांगने का सवाल नहीं है।
बता दें कि, संसद के बजट सत्र को समाप्त होने में अब सिर्फ दो सप्ताह का समय बचा है। अगले महीने 6 अप्रैल को यह सत्र समाप्त हो जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार को बजट पारित कराना है। नियमानुसार, केंद्रीय बजट को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले यानि 31 मार्च से पहले केंद्र सरकार को दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराना होगा। ऐसे में सरकार की कोशिश जल्द ही इसे पारित कराने की होगी।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’