Advertisement

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामा जारी, बीजेपी विधायक संजय सिंह को किया गया मार्शल आउट

पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत को लेकर सदन के अंदर और बाहर जमकर बवाल हो रहा है. बीजेपी विधायक इस मामले को लेकर सदन के अंदर लगातार नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. इस बात स्पीकर के आदेश […]

Advertisement
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामा जारी, बीजेपी विधायक संजय सिंह को किया गया मार्शल आउट
  • July 14, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत को लेकर सदन के अंदर और बाहर जमकर बवाल हो रहा है. बीजेपी विधायक इस मामले को लेकर सदन के अंदर लगातार नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. इस बात स्पीकर के आदेश के बाद भाजपा विधायक संजय सिंह को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया है.

काला दिवस मना रही है भाजपा

भारतीय जनता पार्टी आज बिहार में काला दिवस मना रही है. गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए थे. जहानाबाद के जिला महासचिव विजय कुमार सिंह की मार्च के दौरान मौत हो गई थी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विजय की मौत पुलिस लाठीचार्ज की वजह से ही हुई है. हालांकि, नीतीश कुमार सरकार ने इससे इनकार किया है.

गुस्से में दिखे बीजेपी विधायक

मानसून सत्र की शुरूआत के बाद से ही भाजपा के विधायक जमीन के बदले नौकरी और 10 लाख टीचर बहाली के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. गुरुवार को भी सदन में बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र ने इन्हीं मुद्दों को फिर से उठाया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को बढ़ते देख स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आदेश पर विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया. सदन से बाहर किए जाने के बाद दोनों बीजेपी विधायक काफी गुस्से में दिखे.

चाचा-भतीजा चोर हैं के लगे नारे

कल सदन में जारी भारी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. इसके साथ ही विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर चाचा-भतीजा चोर के नारे भी लगाए. सदन से बाहर किए जाने के बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने विधायकों को मार्शल आउट करने की आदत सीख ली है. मैंने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले को सदन में उठाया था, लेकिन इन्होंने हमें बाहर करवा दिया.

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर फेंकी गई कुर्सी

Advertisement