नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में आज यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन का पांचवा दिन है। आज भी सैकड़ों की संख्या में छात्र आयोग दफ्तर के बाहर सड़क पर जमा हैं। प्रदर्शन के पांचवे दिन छात्र लगातार थाली पीटकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि आज प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की संख्या में थोड़ी कम हुई है। पांचवे दिन भी आयोग के दफ्तर के आसपास की सड़कों पर पुलिस बैरिकेडिंग लगी हुई है। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से लोगों की आवाजाही बंद है। इससे स्थानीय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम योगी की पहल पर आयोग ने कल पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के पुराने पैटर्न पर एक दिन और एक पाली में कराने की मांग मान ली। इसके अलावा आरओ एआरओ की भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई। घोषणा की गई कि परीक्षा का पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी। कहा गया कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि आंदोलनकारी छात्रों ने आयोग के इस बयान को नहीं माना। उनका कहना था कि उनकी मांग दोनों परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर कराने की है।
प्रदर्शनकारी छात्र आयोग कार्यालय के बाहर सड़कों पर जमे हुए हैं। आयोग की घोषणा के बावजूद प्रदर्शनकारी छात्र हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक यह घोषणा नहीं हो जाती कि आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा भी पीसीएस की तरह एक पाली में कराई जाएगी, तब तक वे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि आयोग और सरकार की यही फूट डालो राज करो की नीति है, हम न हटेंगे, न बंटेंगे।
ये भी पढ़ेंः- गर्लफ्रेंड लेकर ओबामा के घर गया था एजेंट, प्रेसिडेंट की पत्नी के बाथरूम में किया…
पति को छोड़कर दूसरे मर्दों के साथ भाग रही पाकिस्तानी महिलाएं, वजह जानकर खुश हो…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…