Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPPSC LT Grade Teacher Admit Card 2018: यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ uppsc.up.nic.in

UPPSC LT Grade Teacher Admit Card 2018: यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ uppsc.up.nic.in

UPPSC LT Grade Teacher Admit Card 2018: यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षक प्रवेश परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
UPPSC LT Grade Assistant Teacher admit card 2018
  • July 22, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UPPSC LT Grade Assistant Teacher admit card 2018: यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षक प्रवेश परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. यूपी एलटी टीचर परीक्षा 2018 के तहत 10, 768 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई को इलाहाबाद के 39 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था उन्हें समय पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.

यूपी लोकसेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) की यह परीक्षा 29 जुलाई को इलाहाबाद सहित उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में होनी है. इस परीक्षा के द्वारा 10768 शिक्षकों की भर्ती होगी. परीक्षा के बाद इंटरव्यू और बाकी चरण आयोजित किए जाएंगे. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 7.63 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

UPPSC LT Grade Assistant Teacher admit card 2018: ऐसे डाउनलोड़ करें एडमिट कार्ड

1- यूपी लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं.
2- ‘एलटी ग्रेड शिक्षक प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि आवश्यक विवरण दर्ज करें.
4- ‘यूपी एलटी सहायक शिक्षक प्रवेश पत्र 2018’ दिखाई देगा.
5- प्रवेश पत्र को डाउनलोड़ करें और प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षा के समय उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों को ले जाने की जरूरत है.
सरकारी आईडी (मतदाता आईडी / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस) आदि.
नई पासपोर्ट आकार की फोटो.
ध्यान रखें कि परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे. पेपर की कुल समय अवधि दो घंटे होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंकों का नकारात्मक अंकन होगा.

AIIMS Rishikesh Recruitment 2018: ऋषिकेश एम्स ने निकाली A, B और C ग्रुप के पदों पर भर्ती @ aiimsrishikesh.edu.in

Central University of Punjab Recruitment 2018: पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने निकाली बंपर भर्ती, देखें पूरी डिटेल

https://www.youtube.com/watch?v=WrcRfvE9PN8

Tags

Advertisement