Upper Caste Reservation Highlights: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन संसद में पेश होगा सवर्णों का 10% आरक्षण बिल, बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी

Upper Caste Reservation LIVE Updates: नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनावी दांव खेलते हुए आर्थिक आधार पर सवर्ण जातियों के लोगों को आरक्षण देने की मंजूरी दी है. शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन बीजेपी सरकार संसद में यह बिल पेश करेगी. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस बिल पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है.

Advertisement
Upper Caste Reservation Highlights: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन संसद में पेश होगा सवर्णों का 10% आरक्षण बिल, बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी

Aanchal Pandey

  • January 7, 2019 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले देश की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दी है. यह आरक्षण सवर्ण जातियों के उन लोगों को मिलेगा जिनकी प्रतिवर्ष इनकम 8 लाख रुपए से अधिक ना हो. साथ ही 5 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन ना हो. 1000 फीट से बड़ा आवासीय मकान और 100 गज से ज्यादा फ्लैट ना हो. वहीं जो नॉन नोटिफाइड एरिया हैं, वहां पर बना मकान 200 गज से बाहर ना हो.

गौरतलब है कि मंगलवार को संसद का शीत सत्र खत्म हो रहा है, मोदी सरकार सत्र के आखिरी दिन बिल लाने की पूरी कोशिश करेगी. इसके लिए बीजेपी ने अपने सांसदों के सदन में हाजिर रहने के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. अगर इस सत्र में बिल पास नहीं हुआ तो आगे आने वाले बजट सत्र में यह संसद में पेश किया जाएगा. इस दौरान अगर दोनों सदनों से दो तिहाई बहुमत नहीं होती है तो सुप्रीम कोर्ट में सरकार का अध्यादेश खारिज हो जाएगा.

खास बात है कि अभी तक संविधान में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है, अभी तक आरक्षण सिर्फ सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग को दिया जाता है. ऐसे में मोदी सरकार  संविधान के 15 और 16 आर्टीकल में जो प्रावधान हैं उसमें संशोधन करेगी.

Upper Caste Reservation LIVE Updates:

Upper Cast 10% Reservation: क्या सुप्रीम कोर्ट में टिक पाएगा ऊंची जातियों के गरीब सवर्णों को 10 परसेंट आरक्षण का चुनावी दांव ?

Upper Caste Reservation Criterias: मोदी सरकार के सर्वणों को 10 परसेंट आरक्षण का फायदा किन ऊंची जातियों को किस आधार पर मिलेगा ?

10% Reservation to Upper Caste: एससी-एसटी एक्ट से नाराज ऊंची जातियों पर मोदी सरकार का बड़ा चुनावी दांव- आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10 परसेंट आरक्षण

Tags

Advertisement