Upper Cast 10% Reservation: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दाव खेला है. मोदी सरकार ने सोमवार को सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है. इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर सर्वणों को सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ मिलेगा. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
नई दिल्ली.Upper Cast 10% Reservation: लोकसभा चुनाव 2019 से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण जातियों को 10 प्रतिशतट आरक्षण देने को मंजूरी दी है. जिसके बाद से राजनीतिक पारा चढ़ गया है और तमाम राजनेता और लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस आरक्षण का लाभ सवर्ण जातियों के उन लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 8 लाख से अधिक ना हो, यानी परिवार 60-65 हजार के बीच महीने की आय हो. इसी तरह 1000 स्क्वायर फीट से छोटे मकान वालों को आरक्षण का मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन होगी उनको आरक्षण का फायदा मिलेगा.
मोदी सरकार के गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता राकेश सिहं ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज सवर्ण समाज के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ चलते हुए अब देश में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण परिवारों को भी सरकारी नौकरियों में 10% प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई. इसको लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है. वहीं कुछ जानकार इसे मोदी सरकार का बड़ा दांव बता रहे हैं. संविधान के अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16 में बदलाव किया जाएगा.
https://twitter.com/AlokRajbhar/status/1082245970551816192
खालिस चुनावी जुमला
राहुल गांधी की दहशत इनके सर चढ़ कर बोल रही है#Reservation #SaveHAL https://t.co/qJOFcFdnUo— Stay safe (@SZeeshanul) January 7, 2019
#UPDATE 10 percent reservation approved by Union Cabinet for economically weaker upper caste sections. Reservation approved in Govt jobs and education https://t.co/fu82M2xfoc
— ANI (@ANI) January 7, 2019
#Reservation कोई गरीबी निर्मूलन का कार्यक्रम नहीं है, यह एक प्रतिनिधित्व का आधार है। pic.twitter.com/xSN4lG5mxk
— Bipinkumar Bharatiy✍️ (@bipinvegada786) January 7, 2019
https://twitter.com/MdKaif00786/status/1082242681412104192
#मोदी_सरकार ने किया स्वर्णो के लिए संविधान की धारा 15-16 में बदलाव होगा संशोधन।धारा 15 के तहत शिक्षा संतस्थानो में आरक्षण मिलेगा। धारा 16 के अंतर्गत रोजगार में आरक्षण। ब्राह्मण,ठाकुर,गुर्जर,भूमिहार,कायस्थ,बनिया,जाट,आदि को इसका लाभ मिलेगा।#Reservation #ModiOnceMore #ModiFor2019
— विश्व गुरु हिन्दुस्तान 🇮🇳 (@Ystomar07) January 7, 2019
#Reservation
आरक्षण मिलने के बाद अब स्वर्ण किसको कहा जायेगा
स्वर्ण तो बैकवर्ड और दलित में आ गए— chandan (@chandan_stp) January 7, 2019
https://twitter.com/Piyankagandhi/status/1082241250416222208
#PrakashAmbedkar on new #Reservation
This is a self goal by the present government. 10 % from 50 percent will leave only 40% for general category which has traditionally supported them. They will feel cheated. This will not stand legal scrutiny in court.#ReservationPolitics pic.twitter.com/QPfKY5Ti10— Vidya (@journovidya) January 7, 2019
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज सवर्ण समाज के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ चलते हुए अब देश में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण परिवारों को भी सरकारी नौकरियों में 10% #Reservation दिया जाएगा pic.twitter.com/OxvrRuO4RK
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 7, 2019