UPPCL JE Recruitment 2020: UPPCL ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @upenergy.in

UPPCL JE Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के 212 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2020 है. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
UPPCL JE Recruitment 2020: UPPCL ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @upenergy.in

Aanchal Pandey

  • December 5, 2020 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

UPPCL JE Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि UPPCL JE Recruitment 2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2020 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रेकिल के 191 पदों, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स/टेलीकम्यूनिकेशंस के 21 पदों कुल मिलाकर 212 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

UPPCL JE Recruitment 2020 के लिए Eligibility Criteria

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स/टेलीकम्यूनिकेशंस में 3 वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 700 रुपये चुकाने होंगे.

जूनियर इंजीनियर के पद उम्मीदवारों का चयन कम्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस टेस्ट में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.

UPPCL JE Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPPCL JE Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें. 

UPPCL JE Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं. 

AISSEE 2021: सैनिक स्कूल में एडमिशन पाने का एक और मौका, जल्द करें आवेदन

MPPEB Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, @peb.mp.gov.in

Tags

Advertisement