Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018: यूपी पुलिस जेल वार्डर और अश्वारोही पद के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018: यूपी पुलिस जेल वार्डर और अश्वारोही पद के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर और अश्वारोही दस्ते के लिए निकाली गई भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी, जिसे बढ़ा कर 19 फरवरी तक कर दी गई है.

Advertisement
UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018:
  • February 17, 2019 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ.UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने जेल वार्डर और अश्वारोही दस्ते के रिक्त पदों के निकाली गई भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई है. जेल वार्डर और अश्वरोही दस्ते में रिक्तियों को भरने के निकाली गई भर्ती में पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी. जिसे बढ़ा कर 19 फरवरी कर दिया गया है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी की देर रात 11.55 मिनट तक अपना आवदेन कर सकते हैं. आवेदन की प्रकिया ऑन लाइन रखी गई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जेल वार्डर के 3740 पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की थी. इसमें 102 पद अश्वरोही दस्ते के लिए है. पूर्व में जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पहले इस पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी थी. जिसे बढ़ा कर 16 फरवरी तक किया गया था. लेकिन डेट बढाए जाने के बाद भी आवेदकों ने समयसीमा को बढ़ाए जाने की मांग की थी. उम्मीदवारों ने दलील दिया था कि यूपीपीबीपीबी का सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है. लिहाजा फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है. उनकी इस शिकायत पर गौर करते हुए बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 19 फरवरी कर दी है.

कुल 3740 पदों के लिए निकाली गई भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 1872 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 1010 पद, एससी वर्ग के लिए 784 पद और एसटी वर्ग के लिए 74 पद है. जेल वार्डर पद के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
यूपी पुलिस जेल वार्डर पद, अश्वारोही पद की भर्ती के की आधिकारिक अधिसूचना – UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018:

यूपी पुलिस जेल वार्डर और अश्वारोही भर्ती आवेदन का डायरेक्ट लिंक – UPPBPB Jail Warder Horse Rider 2018:

RGPV UG PG Exam 2018 Result: राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय के स्नातक और पीजी कोर्सेस के रिजल्ट जारी, देखें @rgpv.ac.in

RRB Group D Result 2018: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी @ rrbcdg.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=b7CONIeW6m8

Tags

Advertisement