नई दिल्ली: UPI मामले पर NPCI के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे ने बताया कि पेमेंट सिस्टम सभी लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है. आपको बता दें कि आपके बैंक के खाते से यूपीआई पेमेंट के जुड़े किसी भी चार्ज में कोई बदलाव नहीं है. वहीं नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI ) ने यूपीआई मनी ट्रांजेक्शन पर पहले लगने वाले चार्ज की समस्या को दूर किया है. शनिवार 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले इस चार्ज पर एनपीसीआई के एमडी और सीईओ ने बताया कि यूपीआई बिल्कुल मुफ्त रहेगा. सभी लोग इस सिस्टम के जरिए स्पीड और सुरक्षित मनी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
खबर के मुताबिक एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे ने बताया कि यूपीआई कस्टमर्स और ट्रेडर्स के लिए किसी भी बैंक अकाउंट से पेमेंट करना बिल्कुल मुफ्त रहेगा.
वहीं इस स्टेटमेंट के बाद 1 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले कुछ यूपीआई ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगने की समस्या को दूर कर दिया है. दरअसल भारत में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम ऑपरेट करने वाले संगठन ने बताया कि बैंक अकाउंट से अकाउंट होल्डर और ट्रेडर्स के लिए ट्रांजेक्शन बिल्कुल मुफ्त रहेगा.
बता दें कि भारत में यूपीआई इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहते देते हुए NPCI ने बताया कि शुरू किए गए इंटरचेंज चार्ज सिर्फ PPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लागू हैं और “लोगों के लिए कोई चार्ज नहीं है. NPCI ने आगे बताया कि बैंक के खाते से लेकर बेस्ड यूपीआई ट्रांजेक्शन यानी सामान्य यूपीआई पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं है.
हाल ही में नई गाइडलाइंन, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPl वॉलेट्स) को इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम का अंग बनने की अनुमति दी गई है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए NPCI ने अब PPI वॉलेट को इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की अनुमति दे दी है. पेश किए गए इंटरचेंज शुल्क केवल पीपीआई मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू होते हैं और कस्टमर्स के लिए कोई शुल्क नहीं है, और आगे ये भी बताया गया है कि बैंक अकाउंट के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए कोई चार्ज बिल्कुल नहीं है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…